Sunday, April 20, 2025
- Advertisement -

जिले के पांच बड़े उर्वरक डीलरों के लाइसेंस निलंबित

  • पॉस मशीन और मौके पर उपलब्ध उर्वरक में भारी अंतर मिलने पर हुई कार्रवाई

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कृषि विभाग द्वारा जिले के पांच बड़े उर्वरक डीलरों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। पांचों उर्वरक डीलरों पर उपलब्ध उर्वरक का पॉस मशीन में उपलब्ध उर्वरक से सत्यापन किया गया था। जिसमें भारी अंतर मिलने पर यह कार्रवाई गई। सभी उर्वरक डीलरों के समस्त बिक्री और व्यापार पर रोक लगा दी गई है।

बता दें कि खरीफ सीजन की समाप्ति पर कृषि विभाग के सहायक विकास अधिकारी द्वारा जनपद के पांच बडे उर्वरक डीलरों पर उपलब्ध उर्वरक का पॉस मशीन में उपलब्ध उर्वरक से सत्यापन किया गया। जिसमें मौके पर उपलब्ध उर्वरक और पॉस मशीन में उपलब्ध उर्वरक में भारी अंतर मिला। जिनमें औद्योगिक उत्पादक सहकारी समीति धीरखेड़ा पर सत्यापन के दौरान यूरिया में 306 बैग का अन्तर पाया गया।

दीपक खाद भंडार अजराडा पर यूरिया,डीएपी आदि में 49 बैग का अन्तर मिला। रफीक खाद भंडार सरुरपुर पर यूरिया में 797 बैग का अन्तर पाया गया। सिखर वार संस टेÑडिगं कंपनी दौराला में यूरिया में 409 बैग का अंतर पाया गया। इसके अलावा वेटर लाइफ फार्मिंग दौराला में यूरिया में 79 बैग का अन्तर मिला। जिला कृषि अधिकारी राजीव सिंह ने सभी पांचों डीलरों के यहां उपलब्ध उर्वरक

07 30

और पॉस मशीन में उपलब्ध उर्वरक में भारी अंतर मिलने पर सभी के लाइसेंस निलंबित कर समस्त प्रकार की बिक्री और व्यापार पर रोक लगा दी है। यदि उक्त पांचों उर्वरक डीलर किसी भी प्रकार की बिक्री या व्यापार करते पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

दौराला पुलिस ने पकड़ा पटाखों का जखीरा

दौराला: पुलिस ने दीपावली से पहले मिल बाजार से पटाखों का जखीरा पकड़ा। दौराला थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि सोमवार को पुलिस मिल बाजार में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से अवैध पटाखों के जखीरे की सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने मनोहर की पट्टी कस्बा दौराला स्थित एक गोदाम पर छापा मारा। पुलिस ने गोदाम में पटाखों का भंडारण कर रहे मिल बाजार निवासी गौरव सिंघल को पकड़ लिया।

पुलिस ने यहां से लगभग 29 पेटी पटाखों की लगभग पांच कुंतल 30 किलो वजन की बरामद की, जिनकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपये बताई जा रही है। दीपावली से पहले इतनी मात्रा में पटाखे मिलने से पुलिस मुस्तैद हो गई है। अवैध रूप से पटाखे बेचने वालों ने अभी से पटाखों का भंडारण करना शुरू कर दिया है। प्रतिबंध होने के चलते यह लोग दो से तीन गुने दामों पर इन पटाखों को बेचते है।

भारी मात्रा में पटाखों का जखीरा बरामद होने से लोगों में चर्चा है कि बारूद के ढेर पर दौराला बैठा हुआ है। थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पटाखों को सील कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस जानकारी हासिल कर रही है कि दौराला में कहीं ओर तो पटाखों का भंडारण नहीं हो रहा है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Earthquake: अफगानिस्तान से लेकर Delhi-NCR तक महसूस हुए भूकंप के तेज झटके,5.8 रही तीव्रता

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: आज शनिवार को अफगानिस्तान में...
spot_imgspot_img