Thursday, May 15, 2025
- Advertisement -

अस्पताल में लिफ्ट टूटी, गर्दन फंसने से महिला की मौत, जमकर हंगामा

  • लिफ्ट टूटकर स्ट्रेचर पर गिरने से हुआ हादसा, बीच में फंस गयी गर्दन
  • उत्तेजित लोगों ने अस्पताल में की जमकर तोड़फोड़, कर्मचारियों को पीटा
  • कई थानों की पुलिस फोर्स समेत सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लोहियानगर थाना क्षेत्र के तहत हापुड़ चुंगी तिराहा स्थित एक अस्पताल में गुरुवार को अचानक लिफ्ट टूटने से गर्दन फंसने पर जच्चा महिला की मौत हो गई। जबकि वार्ड ब्वॉय समेत तीन लोग घायल हो गए। हापुड़ चुंगी पर कैपिटल हॉस्पिटल में बृहस्पतिवार को अचानक लिफ्ट टूटने से जच्चा की मौत हो गई, जबकि वार्ड ब्वॉय समेत तीन लोग घायल हो गए। घटना से महिला के परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने हंगामा करते हुए जमकर तोड़फोड़ की। यही नहीं अस्पताल के कर्मचारियों की भी पिटाई की जिसके चलते स्टाफ वहां से भाग खड़ा हुआ। सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने किसी तरह से स्थिति को संभाला। अस्पताल से सभी मरीजों को दूसरी जगह पर शिफ्ट करते हुए हॉस्पिटल पर सील लगा दी गयी।

मामला एल ब्लाक तिराहा स्थित कैपिटल हॉस्पिटल का है। यहां किठौर क्षेत्र के बहरोड़ा गांव निवासी करिश्मा (30) पत्नी अंकुश मावी को बृहस्पतिवार सुबह कैपिटल हॉस्पिटल में डिलीवरी के लिए लेकर आया था। यहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया था। डिलीवरी के बाद बच्ची को नीचे नर्सरी में शिफ्ट कर दिया गया था। करिश्मा को सेकंड फ्लोर से स्ट्रेचर पर लिटाकर लिफ्ट के जरिये नीचे रूम में शिफ्ट करने के लिए लाया जा रहा था। अचानक ही लिफ्ट टूट गई और धड़ाम से नीचे आ गिरी। एक झटके से करिश्मा गिरी और उसकी गर्दन फंस गई।

स्ट्रेचर भी आधी अंदर और आधी बाहर आ गई। लिफ्ट में गर्दन फंसने से शोर मच गया। जिसके बाद लोग बचाने के लिए दौड़ पड़े। लिफ्ट में फंसे लोग बचाओ-बचाओ चिल्ला रहे थे। इसके बाद अस्पताल की टेक्निकल टीम मौके पर आ गई। कुछ देर में लिफ्ट में फंसे लोगों को किसी तरह से निकाल लिया गया। तीनों घायल हो गए थे। डॉक्टरों ने जांच की तो करिश्मा की मौत हो चुकी थी। फिर भी करिश्मा को आनंद अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां भी डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

करिश्मा के परिजनों को जब घटना का पता चला तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। जमकर तोड़फोड़ की और हंगामा काटा। अस्पताल के स्टाफ की भी पिटाई कर दी। इसके चलते सारा स्टाफ अस्पताल को छोड़कर भाग खड़ा हुआ। सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। खुद एसपी सिटी भी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी की जांच की जा रही है कि किस तरह से क्या हुआ। जांच के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो सकेगी।

खाली हो गया पूरा अस्पताल

लिफ्ट टूटने की घटना के बाद तोड़फोड़ और मार पिटाई के चलते हालात ऐसे हो गए कि लोग भर्ती मरीजों को लेकर बाहर की तरफ भागने लगे। देखते ही देखते पूरा अस्पताल खाली हो गया। अस्पताल में एक भी डॉक्टर नहीं रुका। यहां तक कि सिक्योरिटी गार्ड तक भाग गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह से स्थिति को संभाला।

अस्पताल में 15 मरीज भर्ती थे

पुलिस ने बताया कि अस्पताल में कुल 15 मरीज भर्ती थे। एक प्रसूता की आज ही डिलीवरी होनी थी। लिफ्ट में हुए हादसे में उसकी मौत हो गई। हंगामे के बाद सभी मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया। बच्चे को संतोष हॉस्पिटल की नर्सरी में रखा गया है।

चेहरा तक नहीं देख सकीं नन्ही जान का

बेटी को जन्म देने वाली करिश्मा नन्हीं-सी जान का चेहरा तक नहीं देख सकी। परिजनों ने बताया कि बच्ची बहुत कमजोर पैदा हुई। इन्फेक्शन से बचाने के लिए डिलीवरी के बाद स्टॉफ ने नवजात का सीधे नर्सरी में रख दिया। अब घटना के बाद उसे दूसरे अस्पताल की नर्सरी में रखा गया है। परिजनों ने बताया कि करिश्मा अपने होने वाले बच्चे को लेकर बेहद खुश थी, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि वो मासूम का चेहरा भी नहीं देख पाएगी।

मरीज फंसे रहे लिफ्ट में

करिश्मा की मौत को लेकर बवाल शुरू होने पर किसी का ध्यान लिफ्ट की ओर गया ही नहीं, जब बवाल शांत हो गया तो फायर ब्रिगेड कमिंर्यों ने लिफ्ट की जांच की तो भीतर से एक मरीज राजा उर्फ भूरा निवासी समर गार्डन की आवाज आयी। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने किसी प्रकार लिफ्ट तो काटकर उसको बाहर निकाला।

राजौरी में तैनात है अंकुश

अंकुश मावी सेना में है और इस वक्त उसकी पोस्टिंग राजौरी में चल रही है। पत्नी की डिलीवरी के चलते वह इस वक्त आया हुआ था। उसकी चार साल की बेटी है। दूसरी बेटी की डिलीवरी हुई थी, लेकिन पत्नी उसका चेहरा तक नहीं देख पायी और हादसे का शिकार हो गई।

ये बोले-सीएमओ

सीएमओ डा. अशोक कटारिया ने बताया कि बच्ची संतोष अस्पताल में सुरक्षित है। हादसे के बाद महिला को आनंद अस्पताल भेजा गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल को सील कर दिया है। उसमें भर्ती 15 मरीजों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वैसे कैपिटल अस्पताल के मानक पूरे हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये बोले-एसपी सिटी

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि एल ब्लॉक तिराहे खरखौदा के कपिल देव त्यागी का कैपिटल हॉस्पिटल है। यहां महिला की मौत हो गई। इसके बाद लोगों ने तोड़फोड़ की। सीसीटीवी की फुटेज को देखा जा रहा है। इसके बाद ही कोई एक्शन होगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img