Wednesday, May 21, 2025
- Advertisement -

लायंस क्लब ने बाढ़ पीड़ितों को ठंड से बचाव के लिए बांटी रजाई

जनवाणी ब्यूरो |

बलरामपुर: लायंस क्लब द्वारा तहसील बलरामपुर सदर के ग्राम पंचायत जोगिया खुर्द में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए राहत सामग्री वितरण एवं ठंड से बचाव के लिए रजाई वितरण कैंप का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार द्वारा 100 बाढ़ पीड़ितों व जरूरतमंदों को राहत सामग्री एवं दो-दो रजाई वितरित की गई। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आने पर लायंस क्लब को धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार ने कहा कि जनपद को भीषण बाढ़ की त्रासदी से गुजरना पड़ा, जिसमें जनपद की लगभग 5 लाख आबादी प्रभावित हुई, बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्य में प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर किया गया, जिसमें कि स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा आगे आकर मदद की गई। लायंस क्लब द्वारा बाढ़ पीड़ितों एवं जरूरतमंदों को राहत सामग्री एवं ठंड से बचाव के लिए रजाई वितरण कर सेवाभाव का अनुकरणीय उदाहरण पेश किया गया है।

26 16

लायंस क्लब अध्यक्ष निष्काम गुप्ता ने बताया कि कैंप में डायबिटीज एवं मोतियाबिंद की निशुल्क जांच की जा रही है, ज्यादा से ज्यादा लोग आकर निशुल्क जांच का लाभ ले।

इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष निष्काम गुप्ता, सचिव अशोक गुप्ता मंडल चीफ विश्वनाथ चौधरी, डिस्ट्रिक्ट सचिव विनीत श्रीवास्तव, रीजनल चेयरमैन प्रितपाल सिंह, ब्लड डोनेशन चेयरमैन आलोक अग्रवाल, तहसीलदार बलरामपुर सदर अवधेश कुमार व जनप्रतिनिधि गण, संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: शादी में नाचने के मामूली विवाद में युवक की कार से कुचलकर हत्या

जनवाणी संवाददाता |खेकड़ा: नगर के अहिरान मोहल्ला के इंजीनियर...

Saharanpur News: देवबंद कोतवाली पुलिस ने किए नाबालिग से गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: देवबंद कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से...

Saharanpur News: विवाहिता की हत्या कर शव बोरे में डालकर जंगल में फेंका, कुछ महीनों पूर्व किया था प्रेम विवाह

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की...
spot_imgspot_img