- लोगों ने युवती को निकाला, युवक का नहीं लगा सुराग
- युवकी की हालत नाजुक, सूचना पर परिजन पहुंचे गंगनहर पुल पर
- युवक की तलाश में लाइट की मदद से देर शाम तक करते रहे जारी रहे प्रयास
जनवाणी संवाददाता |
जानीखुर्द: थाना क्षेत्र के सिवालखास गंगनहर में रविवार को एक प्रेमी युगल ने छलांग लगा दी। जिस वक्त प्रेमी युगल ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर गंगनहर में कूदे उन्हें दुकानदारों व अन्य राहगीरों ने देख लिया। युवक-युवती को बचाने के लिए कुछ ने हिम्मत कर उनके पीछे गंगनहर में छलांग लगा दी। काफी प्रयास के बाद युवती को तो बचा लिया गया, लेकिन युवक का गंगनहर में सुराग नहीं लगाया जा सका।
लोगों ने सूचना दी तो आनन-फानन में जानी पुलिस मौके पर पहुंच गयी। बेहद गंभीर अवस्था में युवती को बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जानी पुलिस के मुताबिक अस्पताल में भर्ती करायी गयी युवती ब्रह्मपुरी निवासी है और युवक मलियाना निवासी है तथा बाइपास स्थित एक कालेज से बीएड की पढ़ाई कर रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बाइक से गंगनहर पुल पर पहुंचे थे।
युवक ने बाइक रोड के एक साइड लगा दी। दोनों काफी देर तक पुल पर ही मोबाइल पर किसी से बात करते हुए टहलते रहे, अचानक ही दोनों गंगनहर के पुल की दीवार पर चढेÞ और छलांग लगा दी। एसओ जानी प्रशांत त्यागी ने बताया कि सूचना मिलने पर युवक व युवती के परिजन भी वहां पहुंच गए थे। युवक की तलाश के लिए आज गोताखोरों को दोबारा गंगनहर में उतारा जाएगा।
किसी भी पक्ष से अभी तक तहरीर नहीं दी गयी है। वहीं, दूसरी ओर ऐसा प्रतीत होता है कि युवक-युवती ने गंगनहर में छलांग लगाने से पहले संभत: परिजनों या किसी अन्य परिचित को यह आत्मघाती कदम उठाने की खबर दे दी थी। क्योंकि काफी देर तक दोनों बाते करते थे।
लाइब्रेरी में गई छात्रा संदिग्ध अवस्था में हुई लापता
दौराला: थाना क्षेत्र के वलीदपुर गांव से रविवार सुबह पल्लवपुरम में लाइब्रेरी में पढ़ाई करने जा रही एक छात्र संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई। छात्रा के भाई ने बहन के अपहरण की आशंका जताते हुए थाने पर तहरीर दी हैं। वलीदपुर गांव निवासी अमरीश ने बताया कि उसकी 22 वर्षीय बहन काजल रविवार सुबह पल्लवपुरम स्थित लाइब्रेरी में पढ़ाई करने के लिए गई, लेकिन वह घर नहीं लौटी। उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। छात्रा के भाई ने थाना पुलिस से अपहरण की आशंका जताते हुए बहन की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस छात्रा की तलाश में जुटी है।