Tuesday, July 8, 2025
- Advertisement -

फिर से बढ़ रहा लंपी वायरस का प्रकोप

  • विभाग की लापरवाही आ रहे सामने, जिले में 30 से अधिक निराश्रित गोवंश लंपी वायरस की चपेट में

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पशुपालन विभाग की लापरवाही से निराश्रित गोवंश में लंपी वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है। पीड़ित निराश्रित गोवंश को समय पर इलाज नहीं मिल रहा है। जिसके कारण जिले में कई गोवंश की मौत हो चुकी है। जहां सरकारी पशु चिकित्सक इस बाबत लापरवाही बरत रहे हैं।

वहीं स्थानीय लोग अपने स्तर पीड़ित गोवंश का उपचार करा रहे हैं। वहीं इस बाबत सब कुछ जानते हुए विभाग के अफसर मौन साधे हुए है। उधर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के पशुओं में लंपी वायरस की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। बावजूद इसके जिले में इस बाबत कोई सकारात्मक पहल नहीं हो पा रही है।

पशुपालन विभाग के सूत्रों ने बताया कि जिले में सड़कों पर निराश्रित अवस्था में घूम रहे गोवंश में से लगभग 30 गोवंश लंपी वायरस की चपेट में हैं। जिसका ब्योरा पशुपालन विभाग के पास है, लेकिन इस बाबत संबन्धित पशु चिकित्सक घोर लापरवाही बरत रहे हैं। बताया जा रहा है कि पिछले छह महीनों में इस बीमारी के चलते जिले में कई गोवंश की मौत हो चुकी है, लेकिन बावजूद इसके पशुपालन विभाग के अफसर इस बाबत मौन साधे हुए हैं।

32 2

उधर प्रदेश में लंपी वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रभावी कदम उठाने पर बल दिया है। इस बाबत आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन बावजूद इसके जिले में पशुपालन विभाग के पास न तो ऐसे गोवंश को चिन्हित करने का कोई प्लान है और न ही उनके इलाज के लिए कोई योजना बनाई जा रही है। जिसके चलते ये वायरस और अधिक तेजी से फैलता जा रहा है।

विभाग की लापरवाही से लंपी वायरस से पीडित निराश्रित गोवंश की संख्या में दिन-प्रतिदिन इजाफा होता जा रहा है। न तो इनके टीकाकरण की कोई व्यवस्था हो पा रही है और न ही इनके इलाज के लिए संबंधित पशु चिकित्सक कोई पहल कर रहे हैं। जिले की सदर, मवाना व सरधना तहसील में निराश्रित गोंवश लंपी वायरस से पीड़ित हैं। वहीं इस बारे में जब मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश गर्ग से वार्ता करने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

AI Overviews: AI ओवरव्यू को लेकर बवाल, गूगल के खिलाफ स्वतंत्र प्रकाशकों ने ठोकी शिकायत

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Heart Attack: सावधान! बिना चेतावनी भी आ सकता है हार्ट अटैक, जानें किसे है ज्यादा खतरा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आपस में टकराए तीन वाहन, चार लोग गंभीर

जनवाणी संवाददाता |नजीबाबाद: सोमवार की सुबह अचानक तीन वाहन...

Dharmendra: दिलीप कुमार की पुण्यतिथि पर धर्मेंद्र हुए भावुक, लिखा- आज का दिन…

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img