Thursday, May 15, 2025
- Advertisement -

महाराष्ट्र सीएम उद्धव के समर्थन में उतरे चंपत राय, बोले यह बात

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के समर्थन में उतर आए हैं। चंपत राय ने अयोध्या के संतों द्वारा उद्धव के विरोध किए जाने के को गलत बताया है।

उन्होंने यहां तक कह डाला कि किसमें है इतना दम जो उद्धव को अयोध्या आने से रोक सके। जिसकी मां ने दूध पिलाया वो उद्धव का सामना करे। बेवजह विवाद को बढ़ाया जा रहा है।

बता दें कि अयोध्या के संतों ने उद्धव के अयोध्या आने पर विरोध की चेतावनी दी थी। अयोध्या के संतो-महंतों ने उद्धव के अयोध्या में प्रवेश पर रोक लगा दी है।

कंगना रनौत विवाद में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय भी कूद पड़े हैं। उन्होंने शिवसेना सुप्रीमो और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का इस मामले में समर्थन किया है। चंपत राय ने कहा कि किसकी मां ने इतना दूध पिलाया है जो उद्धव ठाकरे को अयोध्या में प्रवेश करने से रोक सके।

बताते चलें कि शिवसेना और कंगना रनौत के बीच तनातनी काफी बढ़ गई है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत से विवाद के बाद कंगना ने कहा था कि वह मुंबई आ रही हैं और जिसमें हिम्मत है उन्हें रोक ले।

इन सबके बीच बीएमसी ने उनके दफ्तर को ध्वस्त कर दिया था। इस मामले में अयोध्या में साधु-संतों ने भी उद्धव ठाकरे का विरोध किया था। हालांकि राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय उनके साथ खड़े दिख रहे हैं।

शिवसेना ने इशारों-इशारों में कंगना रनौत को दी बड़ी चेतावनी

बता दें कि अयोध्या के प्रतिष्ठित मंदिरों में से एक हनुमान गढ़ी समेत कई मंदिरों के साधु-संतों ने अयोध्या में उद्धव ठाकरे को घुसने से रोकने और विरोध करने का ऐलान किया है।

ऐसे में राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव का उद्धव ठाकरे के पक्ष में खड़ा होना नए विवाद को जन्म दे सकता है। यह बयान अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ही नहीं बल्कि अयोध्या के संतों को भी नाराज कर सकता है और अयोध्या के संत दो खेमों में बंट सकते हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img