जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली : अरबाज़ का नाम तो मीडिया हेडलाइन्स में सुपर ट्रेडिंग बना हुआ है। वहीं, अब चर्चा उनकी एक्स बीवी और बॉलीवुड की हॉट अदाकारा मलाइका अरोड़ा की भी हो रही है। आखिर, क्रिसमस ईव पर अरबाज़ ने निकाह किया.. तो, उसी दिन मलाइका को भी चर्च के बाहर स्पॉट किया गया। उस दौरान, मलाइका के चेहरे पर एक अलग ही मायूसी दिखाई दी थी। वहीं, अब चर्चा इस बात की छिड़ी है कि, जिस तरह तलाक के छह साल बाद अरबाज़ ने दूसरी बार अपना घर बसा लिया है। क्या, उसी तरह अब मलाइका भी सेकंड टाइम वेडिंग प्लान करेंगी?
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1