Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliओवरफ्लो होकर फिर टूटी मामौर झील, किसानों की फसल मकान डूबे

ओवरफ्लो होकर फिर टूटी मामौर झील, किसानों की फसल मकान डूबे

- Advertisement -
  • जल निगम द्वारा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का कार्य नहीं हो सका शुरू

जनवाणी संवाददाता |

कैराना: पिछले कई सालों से कैराना नगर का गंदा पानी नालों से होते हुए मामौर स्थित झील में जाता हैं। वहीं आये साल बरसात के दिनों में झील ओवरफ्लो होकर टूट जाती हैं तथा झील का गंदा पानी किसानों की फसलों में घुसकर फसलों को बर्बाद कर देता हैं। बुधवार की सुबह करीब 3 बजे मामौर निवासी किसान सुरेंद्र के खेत के पास झील पर लगाई गई मिट्टी की आड़ टूट गई।

02 15

जिस कारण झील का गंदा पानी कामिल, जावेद, सराफत, इलियास, नासिर, रक्खा, दल्ली, मुनव्वर आदि ग्रामीणों के मकानों में घुस गया।

इसके अलावा झील का पानी किसान सुरेंद्र की 20 बीघा, मनजीत की 15 बीघा, शाहबुद्दीन मास्टर की 10 बीघा, कुलदीप की 25 बीघा, लक्खा की 15 बीघा, नरेंद्र 20 बीघा, गांव सहपत निवासी किसान यशपाल की 10 बीघा, जगदीश की 15 बीघा आदि दर्जनों किसानों की हजारों बीघा धान की फसलों में भर गया। एसडीएम उद्भव त्रिपाठी ने अधिकारियों व राजस्व टीम के साथ मुआयना किया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments