Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatस्कूलों को खोलने को लेकर प्रबंधक व शिक्षकों ने निकाली रैली

स्कूलों को खोलने को लेकर प्रबंधक व शिक्षकों ने निकाली रैली

- Advertisement -
  • लोनी में घण्टों तक लगा रहा जाम, राहगीर रहे परेशान

जनवाणी संवाददाता |

लोनी: सेल्फ फाइनेंस प्रोगेसिव स्कूल प्रबंधक एसोसिएशन के बैनर तले स्कूल प्रबंधकों व शिक्षकों ने शीघ्र स्कूलों को खोलने को लेकर ब्लॉक कार्यालय से उप जिलाधिकारी कार्यालय तक रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। उसके बाद डीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

स्कूल प्रबंधकों व शिक्षकों ने रैली निकालते हुए कहा कि जब मैरिज हॉल, शॉपिंग मॉल, सभी बाजार खोल दिए। यहां तक कि चुनाव में राजनीतिक पार्टी बड़ी-बड़ी रैलियां देश में हो रही हैं और देश का भविष्य तय करने वाले विद्यालयों को कोरोना के भय से अभी नहीं खोला है। जबकि बच्चे बिना डिस्टेंस घरों में तथा गलियों में स्वस्थ खेल कूद रहे हैं पढ़ाई के बिना बच्चों का भविष्य अंधकार की तरफ जा रहा है।

वहीं दूसरी तरफ स्कूल से जुड़े प्रबंधक शिक्षकों एवं अन्य कर्मियों की हालत खस्ता है व बेरोजगार घूम रहे हैं। स्कूलों के बंद रहने से कई प्रकार के नुकसान हो रहे हैं इनकी भरपाई करना भविष्य में मुश्किल होगा, लेकिन सरकार ने अभी तक प्राइमरी व जूनियर तक के स्कूलों को खोलने की अनुमति नहीं दी है जिनका शीघ्र खोला जाना बहुत जरूरी है।

प्रदर्शनकारियों के चलते गाजियाबाद-लोनी तथा दिल्ली-सहारनपुर मार्ग बाधित रहा। सेल्फ फाइनेंस प्रोगेसिव स्कूल प्रबंधक एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी खालिद अंजुमन के नाम तहसीलदार प्रकाश सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष, प्रमेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष सलीम अहमद, नगर अध्यक्ष नरेंद्र उर्फ बिल्लू लोनी ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र भाटी, दीपक शर्मा, सतीश कुमार आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments