Monday, May 19, 2025
- Advertisement -

सदर क्षेत्र में खुले पड़े मौत के मैनहोल

  • नालों पर मैनहोल बनाकर खुले छोड़ दिए, आए दिन लोग गिरकर हो रहे घायल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: छावनी परिषद को लोगों की जान की परवाह नहीं है। अधिकारियों की लापरवाही के चलते सदर क्षेत्र में अनेक स्थानों नाले के मैनहोल खुले पड़े हैं। आय दिन लोग इन मैनहोल में गिरकर घायल हो रहे हैं, लेकिन कोई इन मैनहोल पर ढक्कन रखवाने को तैयार नहीं है। कई वर्ष पूर्व कैंट बोर्ड ने दिल्ली रोड पर फैज-ए-आम कालेज से लेकर आबूनाले तक नाले का निर्माण कराया था। नाले के ऊपर विभिन्न स्थानों पर लोगों के आने जाने के लिए पुलियों का निर्माण भी कराया। नालों से गंदगी निकालने के लिए अनेक पुलियों पर मैनहोल बनाए गए।

जली कोठी चौराहा, सदर थाना रोड के मोड़, रोडवेज के आरएम आफिस के सामने मोड़ पर, सब्जी मंडी की एंट्री पर दो फीट लंबा दो फीट चौड़ा, बंसल सिनेमा के सामने से सदर को जाने वाले रास्ते के मोड़ पर एक मैनहोल दो फीट लंबा, दो फीट चौड़ा, दूसरा बड़ा मैनहोल तीन फीट चौड़ा, तीन फीट लंबा, सोतीगंज मस्जिद के बराबर से सदर को जाने वाले रास्ते के मोड़ की पुलिया पर तीन फीट चौड़ा व तीन फीट लंबा मैनहोल बनवाया गया, लेकिन उक्त मैनहोल लंबे समय से खुले पड़े हैं। इसके अलावा बाउंड्री रोड पर टेलीफोन एक्सचेंज के सामने से माल रोड को जोड़ने वाले रोड के मोड़ पर और पिंकी छोले भटूरे वाले के पास मैनहोल कई वर्ष से खुले पड़े हैं।

सदर क्षेत्र के मैनहोल में अक्सर लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। शनिवार की रात खतौली के गांव फुलत के स्कूल के प्रबंधक डा. सलीम सिद्दीकी गिरकर घायल हुए। चार-पांच लोगों ने उन्हें नाले से बाहर निकाला। पिछले माह मोहल्ला इंदिरा नगर निवासी केशव प्रसाद भी बंसल सिनेमा के सामने मैनहोल में गिरकर चोटिल हुए। इसके अलावा पिछले माह कई लोग गिरकर चोटिल हुए। क्षेत्र के व्यापारियों का कहना है कि वहां मैनहोल पर वर्षांे से ढक्कन नहीं रखे गए। आये दिन लोग नाले में गिरकर घायल हो रहे हैं, कैंट बोर्ड के कर्मचारियों को इन घटनाओं के बारे में बताया गया, लेकिन मैनहोल पर ढक्कन नहीं रखे गए। इसके अलावा महानगर में नगर निगम ने भी अनेक स्थानों पर मैनहोल खोल कर डाल रखे हैं। ऐसे में लोग चोटिल हो रहे हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Shivangi Joshi: शिवांगी जोशी का जन्मदिन सेलिब्रेशन, रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने भी किया बर्थ डे विश

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

RRB ALP 2025 Vacancy: आज बंद होगी आवेदन की अंतिम विंडो, रात इतने बजे तक करें Apply

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Saharanpur News: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: फतेहपुर थाना क्षेत्र के छुटमलपुर में...
spot_imgspot_img