जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आज मेरठ कैंट विधानसभा क्षेत्र से गठबंधन प्रत्याशी मनीषा अहलावत ने गठबंधन के सम्मानित पदाधिकारियों परमिंदर इशू, सर्वेश पुण्डीर, जानसन, आतिर रजवी व संगीता दोहरे के साथ अपनी विधानसभा क्षेत्र मेरठ कैंट, कसेरू खेड़ा में अपने चुनावी कार्यालय का फीता काटकर उद्धाटन किया।
इस अवसर पर हर्ष दीक्षित, संगीता दोहरे, जानसन, परमिंदर इशू आदि ने अपने विचार रखते हुए कहा कि बड़े नेताओं के नाम पर वोट देने की बजाए अपने लोकल विधायक का चेहरा देखकर वोट दें। शिक्षित, साफ छवि वाले व्यक्ति को वोट दें तथा विगत 20 वर्षों से मेरठ कैंट में स्थापित कुशासन में बदलाव के लिए वोट करें।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1