- पूर्व मंत्री, एमएलसी ने किया शहीद की प्रतिमा का अनावरण
- 2019 में अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड में हुआ था शहीद
जनवाणी संवाददाता |
कांधला: शहीद सीआरपीएफ के जवान सतेंद्र कुमार की प्रतिमा का उनके पैतृक गांव किवाना में पूर्व कैबिनेट मंत्री, एमएलसी और अन्य जनप्रतिनिधियों ने अनावरण किया। रविवार को जवान की शहादत को तीन वर्ष पूर्ण हो गए है। 12 जून 2019 को अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में किवाना के सपूत शहीद हो गए थे । पूर्व मंत्री सुरेश राणा, एमएलसी वीरेंद्र शिंग ने शहीद की प्रतिमा का अनावरण किया।
जिसके बाद सभी जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने नम आंखों से प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि बहादुर जवान ने अपनी जान की परवाह न करते हुए देश की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर किए। जवान की शहादत को देश कभी नहीं भूलेगा। कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड के दौरान आतंकियों से लोहा लेते समय मुठभेड़ में जवान सतेंद्र कुमार शहीद हो गए थे। शहीद जवान के पिता मनीराम ने कहा कि उन्हें अपने बेटे की शहादत पर गर्व है।इस दौरान शहीद सतेंद्र कुमार की पत्नी सोनिया भी मौजूद रही।
इस दौरान डीआईजी सीआरपीएफ, ब्लाक प्रमुख विनोद मलिक, नीटू कश्यप, पंकज प्रधान, बिजेंद्र मलिक पूर्व जिला पंचायत सदस्य, संजीव कश्यप सहित दर्जनों ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।