Tuesday, July 8, 2025
- Advertisement -

मोदी सरकार के 8 साल पूर्ण होने पर गरीब कल्याण सम्मेलन

  • केंद्र-प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थी किए गए लाभान्वित

जनवाणी संवाददाता |

शामली: केंद्र सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गरीब कल्याण सम्मेलन में केंद्र और प्रदेश सरकारी की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को डेमो चेक, चाबी आदि प्रदान किए गए।

रविवार को शामली शहर के वीवी इंटर कालेज में गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश के व्यावासायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, सांसद प्रदीप चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, एमएलसी वीरेंद्र सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी का जलवा है। 2014 से पहले जिन माताओं के घर में गैस कनेक्शन नहीं था, केंद्र सरकार ने उनको गैस कनेक्शन देने का काम किया। घर-घर शौचालय देकर महिलाओं के सम्मान को बढ़ाया है। मोदी जी ने जनधन खाता खुलवाए और सबके खातों में पेंशन योजना भेजी गई। वहीं प्रतिवर्ष 6000 किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि भेजी जा रही है।

वर्तमान सरकार में जाति धर्म से परे होकर अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
इस अवसर पर कार्यक्रम को सांसद कैराना प्रदीप चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर, पूर्व मंत्री सुरेश राणा, पूर्व विधायक तेजेंद्र निर्वाल, एमएलसी वीरेंद्र सिंह आदि नेताओं ने भी विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम का संचालन डा. अनुराग शर्मा ने किया। इस अवसर जिला प्रभारी अजय शर्मा, हरबीर मलिक, पुनीत द्विवेदी, पंकज राणा, राजेंद्र मादलपुर, पवन तरार, यशपाल पंवार, विवेक प्रेमी, घनश्याम पार्चा, रामजीलाल कश्यप आदि मौजूद रहे।

देश में आठ साल में युगांतकारी परिवर्तन हुए: मोहित

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने कहा कि इस देश की दिशा को बदलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो प्रण लिया है, उसके आप लोग सारथी भी हैं और आपके विश्वास पर ही आगे बढ़ रहे हैं। देश के पूर्वोत्तर में पहले बोडो आंदोलन सरीखे कई आंदोलन सुना करते थे, लेकिन भाजपा सरकार ने आठ साल के अंदर सब समस्याओं का समाधान कर पूर्वोत्तर राज्यों में टूरिज्म को बढ़ाया दिया है।

पहले देश में मुस्लिम बहनों के साथ अत्याचार होता था। संसद में कानून पारित नहीं होने दिया। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बने और धारा-370 हटे। कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार होते रहे। बहन बेटियों के साथ बलात्कार और अत्याचार होते रहे। लेकिन कांग्रेस सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंगी। मगर 2014 में जब सरकार बनी तो तभी यह तय हो गया था कि युगांतकारी परिवर्तन ये सरकार करेगी। धारा-370 भी हटी। अनुच्छेद 35 ए भी हटा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

AI Overviews: AI ओवरव्यू को लेकर बवाल, गूगल के खिलाफ स्वतंत्र प्रकाशकों ने ठोकी शिकायत

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Heart Attack: सावधान! बिना चेतावनी भी आ सकता है हार्ट अटैक, जानें किसे है ज्यादा खतरा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आपस में टकराए तीन वाहन, चार लोग गंभीर

जनवाणी संवाददाता |नजीबाबाद: सोमवार की सुबह अचानक तीन वाहन...

Dharmendra: दिलीप कुमार की पुण्यतिथि पर धर्मेंद्र हुए भावुक, लिखा- आज का दिन…

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img