Thursday, July 17, 2025
- Advertisement -

आखिर टूटी मवाना पुलिस की कुंभकर्णी नींद

  • सठला में भारी मात्रा में 248 कट्टों में पटाखे
  • आतिशबाजी बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार, सात फरार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ/मवाना: थाना मवाना पुलिस द्वारा पटाखे बनाने वालों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाकर सठला गांव से तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध आतिशबाजी, पटाखे, तैयार व अधबने, पटाखे, फुलझड़ी, बारूद, पटाखों के रैपर सुतली बण्डल, चमकीली, गत्ते के छोटे डिब्बे बरामद किये हैं। इसके साथ ही पटाखों की पैकिंग के लिए गत्ते के बड़े कार्टून कुल 248 प्लास्टिक के कट्टे पुलिस को मिले हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी रोहित सिंह सजवाण द्वारा अपराधियों की धर पक ड़ के लिए चलाये गये अभियान व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश बहादुर सिंह एवं क्षेत्राधिकारी मवाना के निर्देशन में तथा थाना पुलिस ने रविवार मुखबिर की सूचना पर ग्राम सठला में भारी मात्रा में अवैध आतिशबाजी पटाखों का जखीरा सहित 248 प्लास्टिक के कट्टे पटाखों से भरे बरामद किये हैं।

26 16

दो दिन पहले शनिवार को मोहम्मद नाजिम पुत्र मकसूद अहमद निवासी ग्राम सटला थाना मवाना जनपद मेरठ के घर में पटाखा बनाते समय विस्फोट हो गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना मवाना में धारा 286 336 भादवि व 5/9ख (1) विस्फोटक अधिनियम 1884 में नाजिम के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये अभियुक्त नाजिम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

21 जुलाई को ग्राम सठला में अकरम पुत्र चांद निवासी ग्राम सउला थाना मवाना जनपद मेरठ द्वारा अपने घर में चासुद्दीन तीरगर उर्फ पास पुत्र अजीज निवासी ग्राम सटला थाना मवाना जनपद मेरठ के साथ बिना वैध लाइसेंस के विस्फोटक पदार्थ बनाते समय बड़ा विस्फोट हुआ था। जिसमें मकान की लेंटर ,छत, दीवारे आदि क्षतिग्रस्त हो गई थी। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई थी।

विस्फोट के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गये थे। पुलिस ने मौके पर क्षतिग्रस्त अकरम के मकान की तलाशी ली गयी तो मकान से विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ था। जिसके सम्बन्ध में थाना मवाना में 300/2023 धारा 286/336/427 व 3 विस्फोटक पदार्थ अधिक पंजीकृत किया गया है। मवाना पुलिस को सूचना मिली कि विस्फोट के बाद भी सटला गांव मेंं अवैध रुप से पटाखे बनाये जा रहे हैं।

27 15

पुलिस ने सूचना के आधार पर गांव सठला में भारी पुलिस फोर्स के साथ कई घरों में छापा मारा। पुलिस ने आतिशबाजी पटाखे तैयार व अधवने पटाखे, फुलझडी बारूद पटाखों के रैपर सुतली बण्डल चमकीली गत्ते के छोटे डिब्बे पटाखे पैकिंग के लिए गत्ते के बड़े कार्टून कुल 185 प्लास्टिक के कट्टे माल बरामद किया गया। पुलिस ने तथा तीन अभियुक्तों अस्य पुत्र मकसूद निवासी ग्राम सठला, नौशाद, रिहान पुत्र अमानुल्ला निवासी ग्राम सठला थाना मवाना को गिरफ्तार किया है। जबकि सात आरोपी मौके से फरार हो गए।

फरार अभियुक्त गण

  • 1-शाकिब पुत्र इमरान निवासी ग्राम सठला
  • 2-मुस्तकीम पुत्र मंजूर निवासी ग्राम सठला
  • 3-राशिद पुत्र इस्माईल निवासी ग्राम सठला
  • 4-ब्रजपाल सिंह पुत्र चतर सिंह निवासी ग्राम सठला
  • 5-मुन्ना पुत्र अजीज निवासी ग्राम सठला
  • 6-यासमीन पत्नी स्व. वसोम निवासी ग्राम सठला
  • 7-नाजिम पुत्र शाबिर निवासी ग्राम सठला
  • 8-शाहनवाज उर्फ बिट्टू पुत्र मकसूद निवासी ग्राम सठला
  • 9-माजिद पुत्र शाबिर निवासी ग्राम सठला

बरामदगी का विवरण

अवैध आतिशबाजी पटाखे तैयार व अघतने पटाखे कुल 53 कट्टे फुलझडी, कुल 31 कट्टे अलग अलग अभियुक्त वार, बारूद कुल 33 कट्टे अलग अलग अभियुक्त दार पटाखों के रैपर 45 कट्टे अलग अलग अभियुक्त बार, सुतली बंडल 25 कहे अलग-अलग अभियुक्त वार चमकीली, कुल 05 कद्रे अलग-अलग अभियुक्त बार गत्ते के छोटे डिब्बे पटाखे पैकिंग हेत कल 32 कहे अलग अलग अभियुक्त वार आदि।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img