- Advertisement -
जनवाणी संवादाता |
रुड़की: मेयर गौरव गोयल ने दर्दनाक रेल हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि ओडिशा में दर्दनाक ट्रेन हादसे में लोगों की मौत की खबर से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”उन्होंने बताया कि ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में मृतक संख्या शनिवार को बढ़कर 288 हो गई।
देश के सबसे भीषण रेल हादसों में से एक इस दुर्घटना में 800 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। मेयर गौरव गोयल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद घटनास्थल का दौरा किया है। रेल मंत्री राहत कार्यों का खुद सुपरविजन कर रहे हैं। अन्य तमाम मंत्री और मुख्यमंत्री भी मौके पर पहुंचे हैं। तमाम धार्मिक और सामाजिक संगठन भी पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाने में लगे हैं।
केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार की कोशिश घायलों को बेहतर उपचार दिलाने की है हो रही है। ऐसे में यदि कोई रेल हादसे पर सियासत करता है तो वह घोर निंदनीय है। दर्दनाक रेल हादसे पर हम सभी को पीड़ित परिवारों के साथ खड़े होना चाहिए। उनका दुख बांटना चाहिए ना कि कोई किसी तरह की सियासत करनी चाहिए। मेयर गौरव गोयल ने रेल हादसे में जवान गवा चुके हैं लोगों की आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की और कहा कि ईश्वर सभी पुण्य आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दे।
- Advertisement -