Thursday, September 28, 2023
HomeUttarakhand NewsRoorkeeविधायक प्रदीप बत्रा ने रेल हादसे पर दुख व्यक्त किया

विधायक प्रदीप बत्रा ने रेल हादसे पर दुख व्यक्त किया

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

रुड़की: शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने ओडिशा में हुए रेल हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में रुड़की क्षेत्र का प्रत्येक नागरिक पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहां है कि दर्दनाक हादसे पर पूरा देश दुखी है और पीड़ित परिवारों को दुनियाभर से सांत्वना प्राप्त हो रही है। ऐसे में विपक्ष को इस दर्दनाक हादसे पर सियासत करने से बचना चाहिए।

सियासत करने के लिए तमाम और मुद्दे हैं। लेकिन दर्दनाक रेल हादसे में जिस तरह से इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है और बहुत सारे लोग घायल हुए हैं। इस मौके पर तो सभी को पीड़ित परिवारों के दुख में शरीक होना चाहिए न की सियासत करने का अवसर तलाशना चाहिए। उन्होंने कहा कि दर्दनाक रेल हादसे की सूचना के बाद ही सरकारी बचाव प्रयास जारी है । राहत कार्यों में जरा भी कोई लापरवाही नहीं बरती गई है।

रेल मंत्री, शिक्षा मंत्री के साथ ही उड़ीसा, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री मंत्री मौके पर पहुंचे हैं । प्रधानमंत्री ने इस संबंध में उच्च स्तरीय बैठक करने के साथ ही खुद घटनास्थल का दौरा किया है और वह राहत कार्यों का खुद सुपरविजन कर रहे हैं।

ऐसे में दर्दनाक हादसे पर विपक्ष का राजनीति करने का कोई औचित्य नहीं रह जाता। लेकिन पीड़ित परिवारों को किसी भी तरह से सहयोग और करने के बजाय विपक्ष दर्दनाक रेल हादसे पर रात से ही राजनीति करने में जुटा हुआ है। जो निंदनीय है और देश की जनता इतने बड़े हादसे पर राजनीति करने वाले नेताओं को कभी माफ नहीं करेगी।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments