Tuesday, December 3, 2024
- Advertisement -

मेडा कर्मचारी 25 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार

  • एंटी करप्शन की टीम ने अनुचर को रंगे हाथों दबोचा, वीसी ने किया निलंबित, कंकरखेड़ा थाने पर मुकदमा दर्ज

जनवाणी संवाददाता |

कंकरखेड़ा: हाइवे के समीप कालोनी में मकान बना रहे एक एयरफोर्स कर्मचारी से अवैध वसूली करने पहुंचे मेरठ विकास प्राधिकरण के कर्मचारी को 25 हजार रुपये की रिश्वत के साथ एंटी करप्शन की टीम ने दबोच लिया। टीम उसे पकड़कर कंकरखेड़ा थाने ले आई और अनुचर व बाबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मेडा के उपाध्यक्ष ने रिश्वत खोर कर्मचारी को निलंबित कर दिया।

थाना क्षेत्र के योगीपुरम के चमन विहार कॉलोनी के रहने वाले प्रवेश कुमार ने बताया कि उनका भाई दिनेश कुमार जोएयर फोर्स के टेक्निकल विभाग में कार्यरत है। उनके भाई का योगीपुरम चौकी क्षेत्र के चमन विहार कॉलोनी में ढाई मंजिला मकान काफी समय से बन रहा है। जिसकी देखरेख वह खुद ही कर रहे हैं। प्रवेश कुमार का कहना है कि मेडा विभाग ने उनके भाई दिनेश कुमार के मकान पर सील लगा दी थी, लेकिन मेडा के लोग सील लगाने के बाद उनके भाई की फाइल लोक अदालत में नहीं भेज रहे थे।

मेडा का अनुचर राम सिंह विष्ट लगातार पैसों के लिए परेशान कर रहा था और कह रहा था कि फाइल लोक अदालत में नहीं भेजी जाएगी। मकान का ध्वस्तीकरण भी करा देंगे। बदले में वह 25 हजार रुपये मांग रहा था। इस मामले में 25 हजार रुपये देने की बात तय हुई। इस बीच, प्रवेश कुमार ने एंटी करप्शन को पूरी जानकारी दी। टीम ने पूरा जाल बिछाया और अनुचार को आज पैसा लेने के लिए बुलाने की बात कही। शनिवार दोपहर में अनुचार प्रवेश कुमार के यहां पैसा लेने के लिए पहुंचा।

03

उसी दौरान जहां एंटी करप्शन टीम की निरीक्षक अंजू भदोरिया, निरीक्षक दुर्गेश कुमार, कृष्ण अवतार, योगेंद्र कुमार, उप निरीक्षक राहुल देव तोमर, हेड कांस्टेबल, रविंद्र कुमार, दीपक मान, आकाश, गौरव, रोहित, अनुज, महिला कांस्टेबल मीनाक्षी चौधरी आदि मौके पर पहुंच गए। जैसे ही राम सिंह बिष्ट को 25 हजार की रिश्वत दी, तभी उसे रंगेहाथों दबोच लिया गया। एंटी करप्शन की इंस्पेक्टर अंजू भदोरिया ने बताया कि कंकरखेड़ा की योगीपुरम चौकी के पीछे दिनेश कुमार का ढाई मंजिला मकान बन रहा था।

जिस पर मेडा ने पहले मकान मालिक को नोटिस दिया था। उसके बाद मेडा का कर्मचारी राम सिंह बिष्ट बार-बार दिनेश कुमार के भाई प्रवेश कुमार को पहुंचकर बार-बार तंग कर रहा था। इसके चलते ही यह कदम उठाया गया। गिरफ्तार राम सिंह बिष्ट ने बताया कि वह यह रिश्वत की रकम मेडा के बाबू शिव गोपाल वाजपेई के कहने पर लेने के लिए आया था। एंटी करप्शन टीम ने राम सिंह बिष्ट और बाबू शिव गोपाल बाजपेई के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

स्टांप घोटाले में नाम आते ही कई बिल्डर लापता

एसआईटी ने जारी किया नोटिस, 950 लोगों के...

शहर में 100 से ज्यादा अवैध हॉस्पिटल

हाईकोर्ट ने तलब की रिपोर्ट, साल 2018-19 में...

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पूरे साल चलेगी, बन रही योजना: धामी

भले उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड अलग पर दोनों के...

गरीब और लक्षित लाभार्थियों को दिलाया जाए योजनाओं का लाभ: मौर्य

मेरठ पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कहा...

सेंट्रल मार्केट के अवैध निर्माणों को लेकर फैसला इसी माह

सेंट्रल मार्केट 661/6 के व्यापारियों को 10 साल...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here