जनवाणी संवाददाता |
सरूरपुर: मेरठ-बड़ौत रोड पर घने कोहरे के कारण गुरुवार की सुबह दो रोडवेज बसों की आमने-सामने सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में दोनों बसों के जहां परखच्चे उड़ गए वहीं, बसों में सवार लगभग दो दर्जन से भी ज्यादा सवारी जख्मी घायल हो गई।
जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई गई है। यह सड़क हादसा घने कोहरे के कारण दिखाई ना देने के चलते मेरठ-बड़ोत रोड पर खिवाईपुलिस चौकी के करीब सुबह 10 बजे के करीब हुआ, जहां आमने सामने से आ रही दो रोडवेज की अनुबंधित बसों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बसों के आगे से परखच्चे उड़ गए और सीटें उखड़ कर एक दूसरे के ऊपर जा गिरी।बसों के अंदर खून ही खून फैला हुआ था।
इससे अंदाजा लगाया कितना भयानक था। बताया गया है कि एक रोडवेज बस के चालक कपिल निवासी भदौड़डा सहित कई लोगों की हालत नाजुक बताई गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे को लेकर मौके पर जाम भी लगा रहा काफी देर तक बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुलवाया।