जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: दौराला थाना क्षेत्र के गांव लोहिया का रहने वाला 45 वर्षीय व्यक्ति भूषण पुत्र कालू 5 दिनों से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। भूषण के लापता होने पर उसके छोटे भाई शिव ने लापता होने की सूचना दौराला थाने में दर्ज कराई थी उसी दिन से पुलिस और भूषण के परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। आज शनिवार की सुबह के समय भूषण का शव उसके गांव लोहिया के तालाब के अंदर पड़ा मिला। तालाब के अंदर शव के मिलने से गांव के अंदर हड़कंप मच गया।
सूचना पाकर भूषण के परिजन और दौराला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने भूषण के शव को तालाब से बाहर निकाल और उसके शव को मोर्चरी के लिए भिजवा दिया है। भूषण के छोटे भाई शिव का कहना है कि उसका भाई भूषण 5 दिनों से लापता था और वह ट्रेलर का काम करता था और कई दिन से वह मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। शायद उसका पैर तालाब में फिसल गया जिस कारण उसकी तालाब में डूबने के कारण मौत हो गई। परिवार में उसकी पत्नी सुमित्रा और चार बच्चे हैं।