- मुजफ्फरनगर के मनोज कुमार और महिला वर्ग में मेरठ की अनीता पौड़वाल विजेता
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: पुलिस लाइंस में आयोजित की गयी मेरठ जोन की नौवीं अंतर जनपदीय पुलिस तीरंदाजी (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता-2022 में पुरुष वर्ग में जनपद मेरठ की टीम द्वारा प्रथम स्थान एवं जनपद मुजफ्फरनगर की टीम द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं महिला वर्ग में जनपद मेरठ की टीम द्वारा प्रथम स्थान एवं जनपद गौतमबुद्धनगर की टीम द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि एडीजी राजीव सभरवाल की मौजूदगी में हुए तीरंदाजी प्रतियोगिता के फाइनल में व्यक्तिगत स्पर्धा में पुरुष वर्ग में 50 मीटर दूरी से जनपद मुजफ्फरनगर से मनोज कुमार द्वारा 120 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, जनपद मेरठ से रविन्द्र कुमार द्वारा 75 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, जनपद मेरठ से पंकज त्यागी द्वारा 63 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
व्यक्तिगत स्पर्धा में महिला वर्ग में 50 मीटर दूरी से जनपद मेरठ से अनिता पौड़वाल द्वारा 151 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, जनपद मेरठ से कष्टिना द्वारा 128 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, जनपद मेरठ से यशोदा द्वारा 61 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में मनोज कुमार जनपद मुजफ्फरनगर से 30 मीटर/50 मीटर में कुल 239 अंक प्राप्त कर एवं महिला वर्ग में अनिता पौड़वाल जनपद मेरठ से 30 मीटर/50 मीटर में कुल 305 अंक प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ लक्ष्य-भेदक रहे।
प्रतियोगिता में मेरठ जोन के जनपद हापुड़ एवं शामली के अतिरिक्त अन्य समस्त जनपदों की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त प्रतियोगिता में कुल 67 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, केशव कुमार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जितेंद्र श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक यातायात/लाइंस, विवेक चन्द्र यादव सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाइंस, सूरज कुमार राय सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कैंट, आयुष विक्रम सिंह सहायक पुलिस अधीक्षक आदि मौजूद थे। उक्त प्रतियोगिता से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थाएं मुकेश सिंह रावत, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइंस द्वारा करायी गयीं।