जनवाणी संवाददाता |
बुढ़ाना: कस्बे में सर्व खाप मंत्री के आवास पर बैठक में खाप के अहम जिम्मेदार लोगों ने बैठक की। जिसमें आज होने वाली सोरम की पंचायत को लेकर रणनीति तय की गई। सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए दबाव बना रहे प्रदर्शनकारी व पहलवानों पर पुलिस कार्रवाई को लेकर रोष प्रकट किया गया।
खाप चौधरियों ने कहा कि जिन बेटियों ने देश का मान बढ़ाया उनकी बात को सुना जाना चाहिए। पंचायत में होने वाले वार्ता व अन्य बात को लेकर बुधवार को खाप चौधरी बुढ़ाना में सर्व खाप मंत्री सुभाष बालियान के आवास पर जुटे। इस दौरान पहलवानों मांगों के प्रति दिखाई गई उपेक्षा पर चर्चा की गई।
इस दौरान कहा गया कि सरकार मनमानी की कार्रवाई कर रही है। सोरम की पंचायत में आंदोलन की नई रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस दौरान सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान, देशवाल खाप के सरनवीर सिंह, राठी खाप के जीत सिंह राठी, गठवाला खाप चौधरी राजेंद्र मलिक, मनोज मांडी, सतीश, राजीव राठी, बिल्लू, शोभाराम, कुलदीप आदि मौजूद रहे।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1