Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatबड़ावद के जंगल में अधेड़ किसान की गला दबाकर हत्या

बड़ावद के जंगल में अधेड़ किसान की गला दबाकर हत्या

- Advertisement -
  • खेत में सब्जी के रखवाली करता था अधेड़ किसान

जनवाणी संवाददाता |

बिनौली: बड़ावद गांव के जंगल में सोमवार की रात खेत पर सब्जी की रखवाली कर रहे अधेड़ किसान की गला दबाकर हत्या कर दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। किसान के चेहरे पर अन्य चोट के निशान भी मिले हैं।

15 21

बड़ावद गांव निवासी 54 वर्षीय रामफल पुत्र मोहर सिंह कश्यप ने गांव में ही शिवचरण शर्मा की 11 बीघा जमीन 18 साल से उगाही पर ले रखी है। उक्त जमीन में उसने मेथी, धनिया, पुदीना, भिंडी आदि सब्जी लगा रखी है। हर रोज की तरह सोमवार की रात को भी रामफल सब्जी की रखवाली के लिए खेत में ही सोया हुआ था।

मंगलवार सुबह जैसे ही उसकी पत्नी चमनकली उसके लिए चाय लेकर खेत में पहुंची तो रामफल की चारपाई झोपड़ी से बाहर थी और उसके ऊपर चद्दर ढकी थी। चमनकली ने चद्दर हटाकर देखी तो रामफल मृत हालत में पड़ा था।

 

यह देख चमनकली बिलख पड़ी और आनन-फानन में घर पहुंची। चमनकली ने गांव जाकर परिजनों को जानकारी दी, जिसके बाद रामफल के भाई प्रेम, विनोद, प्रमोद, छोटू के अलावा काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को वारदात की जानकारी दी।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। घटनास्थल पर एएसपी मनीष कुमार मिश्र, सीओ बागपत ओमपाल सिंह भी पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एएसपी ने बताया कि किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

गला दबाकर किसान की हत्या की गई है घटना का जल्द ही राजफाश कर दिया जाएगा, इसके लिए दो टीम गठित की गई है। उधर थाने पर मृतक के भाई प्रेम ने गांव के ही देवी सिंह पुत्र सुक्कन कश्यप के नामदर्ज रिपोर्ट दर्ज कराई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments