Friday, April 26, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorखनन अधिकारी ने चार डंपर सीज किए

खनन अधिकारी ने चार डंपर सीज किए

- Advertisement -
  • अवैध रूप से खनन का परिवहन करते पकड़े गए डंपर
  • चोरी चुपके कोटद्वार से यूपी में आ रहा था खनन

जनवाणी संवाददाता |

नजीबाबाद: अवैध रूप से खनन का परिवहन करने में लगे चार डंपर को जिला खनन अधिकारी ने चेकिंग के दौरान सीज कर दिया डंपर पर कोई भी प्रपत्र व आईएसटीपी नहीं पायी गयी।

शुक्रवार की शाम अचानक नजीबाबाद- कोटद्वार मार्ग पर जिला खनन अधिकारी ने चेकिंग के दौरान कोटद्वार से अवैध रूप से खनन सामग्री लेकर यूपी में आ रहे चार डंपर यूपी 20एटी 9693, यूपी 20एटी 9693, 5746 यूके15सीए 2381 यू के15सीए 2181 को नजीबाबाद कोटद्वार रोड पर चीनी मिल के समीप पकड़ लिया। गाड़ी चालक से खनन सामग्री के पेपर व आईएसटीपी मांगे गए जिस पर चालक पेपर दिखाने में असमर्थ रहे, जिसके बाद खनन अधिकारी ने चारों डंपर को मंडी परिषद नजीबाबाद में लाकर खड़ा कर दिया और चारों पर वैधानिक कार्रवाई की गई।

13 24

खनन अधिकारी की इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। बता दें कि चोरी चुपके उत्तराखंड के कोटद्वार से दिन रात अवैध रूप से खनन सामग्री लेकर सैकड़ों डंपर जनपद बिजनौर में भागू वाला स्टोन क्रेशर पहुंच रहे हैं जिसकी सूचना लगातार खनन अधिकारी को मिल रही थी जिसको लेकर आज उन्होंने चेकिंग की।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments