Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatराज्य मंत्री ने किसानों को सम्मानित कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को...

राज्य मंत्री ने किसानों को सम्मानित कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताया

- Advertisement -
  • जौहड़ी में हुआ जिला किसान सम्मेलन

जनवाणी संवाददाता  |

बिनौली: जौहड़ी गांव में रविवार को सामाजिक न्याय पखवाड़ा के अंतर्गत व भाजपा किसान मोर्चा के सौजन्य से जिला किसान सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि राज्य मंत्री के.पी. मलिक ने भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए किसानों को सम्मानित किया।

WhatsApp Image 2022 04 10 at 5.45.06 PM

राज्य मंत्री के.पी. मलिक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संचालित हुई किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, नीम कोटेड यूरिया, स्वाइल हेल्थ कार्ड योजना आदि किसान हितैषी जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुचाया। विशिष्ठ अतिथि रामकुमार सहरावत डायरेक्टर कृषि अनुसंधान दिल्ली व प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा ने कहा कि किसानों के जीवन का कायाकल्प करने वाली व उनके जीवन में अग्रणी भूमिका निभाने वाली इन सभी योजनाओं को किसान के बीच प्रचारित-प्रसारित करने कार्य किया जा रहा है।

सम्मेलन में उन्होंने सोमपाल पंडित, बाबूराम, श्यामसिंह, गंगादास, ब्रह्मसिंह, सोहन प्रजापत सहित कई किसानों को सम्मानित भी किया। सम्मेलन के संयोजक नितिन चौधरी, आयोजक ग्राम प्रधान सोहनपाल सिंह ने अतिथियों को शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया।

सम्मेलन के अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर व संचालन एडवोकेट बिजेंद्र शर्मा ने किया। सम्मेलन में भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान मोदीपरम मेरठ के निदेशक डॉ आजाद सिंह पंवार, डॉ. आरपी मिश्रा, सुभाष चंद जौहड़ी, विक्रम राणा, अंकित लपराना, डॉ. राजपाल सिंह, संदीप तोमर, प्रह्लाद शर्मा, डॉ. राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, मनुपाल बंसल, ओम कश्यप, प्रदीप बली आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments