Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliपिता-पुत्र के हत्यारोपियों के पनाहगार दो आरोपी गिरफ्तार

पिता-पुत्र के हत्यारोपियों के पनाहगार दो आरोपी गिरफ्तार

- Advertisement -
  • कांधला के गांव सल्फा के जंगल में गोली मारकर फेंके थे शव

जनवाणी संवाददाता  |

कांधला: पिता पुत्र की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने हत्यारोपियों को पनाह देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पूर्व पुलिस हत्या के मुख्य अभियुक्तों यूपी पुलिस के सिपाही समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

कांधला के गांव सल्फा के जंगल में दो युवकों के गोली लगे शव मिले थे। जिनकी पहचान भूपेन्द्र (45) व अर्जुन (20) निवासी गांव छुर थाना सरधना हाल निवासी सैनिक नगर कंकरखेडा मेरठ के रूप में हुई थी। घटना में मृतक भूपेन्द्र की मां सुरेश ने गांव मखमूलपुर निवासी सिपाही विक्रांत, अर्जुन, मोनू उर्फ विपिन, विरेन्द्र के साथ विक्रांत की मां मुदरेश व पत्नी शिवानी को नामजद कराया था। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में सिपाही विक्रांत, अर्जुन, मोनू व विरेन्द्र की सलिप्तता पाते हुए उन्हें जेल भेज दिया था।

वहीं उसकी मां मुदरेश व पत्नी शिवानी को साक्ष्य के आभाव में छोड़ दिया गया था। पुलिस जांच में सामने आया था कि विक्रांत, मोनू व विरेन्द्र हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गए थे।

फरार सभी आरोपियों को प्रदीप पुत्र सालिकराम निवासी ग्राम नगलाबडी थाना बागपत हाल निवासी फ्लेट नं0 401 भारत सिटी थाना टीला मोड गाजियाबाद एवं सुनील पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम नगलाबडी थाना खेकडा जनपद बागपत ने हत्यारोपियों को पनाह देने के साथ घटना से संबंधित साक्ष्यों को छिपाने व मिटाने में संलिप्तता पाई गई है। जिसमें उपरोक्त दोनों आरोपियों को उसके निवास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मामले में पुलिस पूर्व में चार हत्यारोपियों को जेल भेज चुकी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments