Saturday, May 24, 2025
- Advertisement -

टोल पर कार सवार बदमाशों ने की फायरिंग, अफरा-तफरी

  • टक्कर मारकर बैरियर तोड़ा, बगैर टोल दिए निकलकर भागे, बाल-बाल बचा स्टाफ

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर कार सवार बदमाशों ने फायरिंग की। फायरिंग की घटना में टोल पर काम करने वाले दो कर्मचारी बाल-बाल बच गए। गोली उनके बराबर से निकल गई। फायरिंग की घटना से घंटों अफरा-तफरी मची रही। इस घटना से स्टाफ में भी दहशत है। परतापुर के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के काशी टोल प्लाजा पर शनिवार तड़के मेरठ की ओर से दिल्ली की ओर जा रहे कार सवार से टोल कर्मियों ने फास्टेक में पैसे न होने की वजह से जब पैसे मांगे तो कर सवार आग बबूला हो गया और टोल कर्मियों को गाली-गलौज करते हुए टोल का बैरियर तोड़कर भागने लगा।

टोल कर्मियों ने उसे आगे रोक लिया और टोल के पैसे लेकर आगे जाने को कहा थोड़ा आगे जाने के बाद कर सवार ने टोल कर्मियों पर पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी। जिसमें टोल कर्मचारी गौरव चौधरी और आशीष मिश्रा बाल-बाल बच गए। टोल मैनेजर भूपेश त्यागी और श्याम ठाकुर ने कार संख्या यूपी-14-एजी-3214 के अज्ञात चालक के खिलाफ परतापुर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपी कार सवार की तलाश शुरू करती है। वहीं, इस संबंध में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

स्वाट टीम ने धरे 25-25 हजारी दो बदमाश

मेरठ: आईआईएमटी एकेडमी के पास फायरिंग करने वाले 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश को स्वाट टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इन बदमाशों पर एसएसपी ने छह दिन पहले ही इनाम घोषित किया था। इनकी गिरफ्तारी का कई बार प्रयास किया गया। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम को यह कामयाबी मिली है। गंगानगर थाना क्षेत्र की आईआईएमटी एकेडमी के पास गत 21 जून को फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया था।

पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की पहचान हैप्पी त्यागी उर्फ मधुर त्यागी निवासी अतराड़ा थाना खरखौदा और गर्वित नागर निवासी अलीपुर मोरना थाना हस्तिनापुर के रूप में की थी। जिनकी गिरफ्तारी को कई बार दबिश दी गई। एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने दो सितंबर को इन दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। जिन्हें शनिवार को मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

चोरी कर रहे बदमाशों ने व्यापारी को पीट-पीटकर किया अधमरा

मेरठ: नौचंदी थाना के गढ़ रोड वैशाली कालोनी के समीप वर्धमान प्लाजा में शनिवार को स्कूटी चोरी कर रहे बदमाशों पर जब व्यापारी की नजर पड़ी तो बदमाशों ने व्यापारी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। घटना की सूचना पर भाजपा नेता अंकित चौधरी मौके पर पहुंचे और आला अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है। पिटाई से घायल व्यापारी की डाक्टरी कराई गई है। पुलिस ने भाजपा नेता व परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है।

देवलोक कालोनी दिल्ली रोड निवासी मुकुल रस्तौगी की गढ़ रोड वर्धमान प्लाजा में मोबाइल शॉप है। वह सामाजिक संस्था बूंद फाउंडेशन से भी जुड़े हैं। शनिवार शाम करीब सात बजे एक महिला मुकुल की दुकान से मोबाइल ठीक कराकर निकली। अचानक महिला की नजर अपनी स्कूटी पर पड़ी, जिसे कोई युवक ले जा रहा था। यह देख महिला ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर मुकुल रस्तौगी दुकान से बाहर आ गए।

उन्होंने नीचे उतरकर स्कूटी ले जा रहे शख्स को पकड़ लिया। आरोप है कि तभी तीन से चार युवक और वहां आ गए और उन्होंने मुकुल के साथ हाथापाई शुरू कर दी। मुकुल ने भी विरोध किया। तभी एक हमलावर ने र्इंट से मुकुल पर वार किया। र्इंट मुकुल के सिर में लगी और वह लहूलुहान हो गए। इसके बाद बदमाश वहां से भाग निकले। व्यापारियों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पाकर भाजपा नेता अंकित चौधरी भी आ गए।

उन्होंने इंस्पेक्टर नौचंदी ईलम सिंह को भी बुला लिया। व्यापारियों में वारदात को लेकर नाराजगी दिखी। उनका कहना था कि कॉम्प्लेक्स की सुरक्षा का कई बार मुद्दा उठाया गया है, लेकिन पुलिस गश्त नहीं करती। उन्होंने हमलावरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर ईलम सिंह का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन जल्द होगा स्ट्रीम, इस बार दिखेंगे कई बड़े चेहरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Sports News: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने नए कप्तान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: गोलीकांड में घायल जिला बार कर्मी की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता |बिजनौर: कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बांकपुर...
spot_imgspot_img