- तथाकथित प्रेमी ने दोस्तों के संग किया दुष्कर्म, गंभीर हालत में किशोरी अस्पताल में भर्ती
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मासूम जिस पर सबसे ज्यादा भरोसा करती थी उसी ने भरोसे को तोड़ दिया। घर से उसको अगवा कर सुनसान मकान में ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर दोस्तों के साथ चार घंटे तक दरिंदगी की। लोहिया नगर थाना के एवन कालोनी में किराए के मकान में रहने वाले 15 साल की किशोरी को उसका प्रेमी बताया जा रहा युवक उसके घर से ही अगवा कर ले गया। बताया जाता है कि इस किशोरी के पिता नहीं है। मां व बड़ा भाई मजदूरी करते हैं, जब वो काम पर गए हुए थे, तभी वहां पर तथाकथित प्रेमी जा पहुंचा।
किशोरी को बाइक से समीप स्थित चाचा के मकान में ले गया। वहां कोल्ड ड्रिंक में उसका नशीला पदार्थ दे दिया। युवती बेहोश हो गई। आरोप है कि वहां युवक ने अपने दोस्तों को कॉल कर बुला लिया। बेहोश पड़ी किशोरी के कपडेÞ तार-तार कर बेहोशी की हालात में उसके साथ चार घंटे तक दरिंदगी की गई। युवती की हालत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कमरे में फर्श पर दूर तक खून फैला हुआ था। बताया जाता है कि युवती को सुनसान मकान में ले जाते हुए जिस शख्स से आरोपी को देखा था, उसने उसकी मां से जाकर बता दिया।
उसकी मां वहां पहुंची तो किशोरी की दुर्दशा देखकर उसकी भी चीख निकल गयी। वह दौड़कर अपने घर पहुंची और कपडेÞ लेकर आयी। किशोरी को कपडेÞ पहनाए। किसी प्रकार किशोरी को उसके घर पहुंचाया। जब किशोरी के भाई व मां काम से लौटे तब उन्हें मामले की जानकारी मिली। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को डफरिन में भर्ती कराया। पुलिस ने अस्पताल में ही किशोरी के बयान दर्ज किए। पीड़िता की मां ने आरोपी तालिब पुत्र कासिम के खिलाफ तहरीर दी है।
आरोपी के परिजन फरार
पुलिस आरोपी व उसके साथियों की तलाश कर रही है। आरोपी व उसके परिवार के सभी सदस्य घर पर ताला डालकर फरार हैं। जिस मकान में आरोपी किशोरी को लेकर गया था, वह उसके चाचा राशिद किन्नर का है। हालांकि सूत्रों ने जाकनारी दी है कि पुलिस ने एक आरोपी उठा लिया है, लेकिन लोहिया नगर पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की।
जानलेवा हमले में गुमराह कर रहा हिस्ट्रीशीटर और उसकी प्रेमिका
मेरठ: लिसाड़ीगेट क्षेत्र में बीते शुक्रवार की जेल से छूटकर आए हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग मामले में घायल की प्रेमिका और खुद हिस्ट्रीशीटर मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं। पूछताछ में दोनों ने ही पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। इस मामले में कुछ अन्य से भी पूछताछ की है, लेकिन पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। हालांकि प्रेमिका ने इतना जरूर माना कि वह किसी अन्य से मिलती थी, यह बात हमलावरों की गोली से घायल जेल से छूटकर आए उसके प्रेमी शादाब उर्फ चूहे को पसंद नहीं थी। पूछताछ में उसने इस बात को एक सिरे से खारिज कर दिया कि जिनसे वह मिलती है शादाब पर हमले में उनका हाथ है।
उसने जोर देकर कहा कि वह हमलावरों को बिलकुल नहीं जानती। वहीं, दूसरी ओर इस मामले में गोली लगाने से घायल शादाब की बातों से लगा रहा है कि वह भी गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि किसी साहिल नाम के शख्स का फायरिंग की इस घटना में हाथ है। उसने जो थ्योरी बतायी है वह पुलिस के गले नहीं उतर रही है। वहीं, दूसरी ओर फायरिंग मामले में घायल हिस्ट्रीशीटर के परिजनों की ओर से अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर से पुलिस की उलझन बढ़ गई है।
आशंका यह भी जतायी जा रही है कि हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग की घटना के बाद इस इलाके में गैंगवार छिड़ सकती है। कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आए हिस्ट्रीशीटर शादाब उर्फ चूहा पर स्कूटी शुक्रवार को जानलेवा हमला कर दिया गया। स्कूटी सवार बदमाशों ने उसको गोली मार दी। हालांकि वहां कई गालियां चलने की बात कही जा रही है, लेकिन हिस्ट्रीशीटर को एक ही गोली लगी।