- पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों को भेजा जेल
जनवाणी संवाददाता |
मुंडाली: अजराड़ा-मुंडाली मार्ग पर तीन दिन पूर्व शिक्षिकाओं की ईको कैब लूट का प्रयास करने वाले वर्ना कार सवार तीनों बदमाशों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली। गुरुवार सुबह सूरजकुंड मेरठ से ईको (कैब) द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय अजराड़ा में पढ़ाने जा रही शिक्षिकाओं शोभना विश्नोई, गरिमा शर्मा, डिंपल रानी, रीता रानी, नेहा गौड़ और चालक अरुण को अजराड़ा-मुंडाली मार्ग पर वर्ना कार सवार तीन बदमाशों ने रास्ता रोककर लूटने का प्रयास किया था।
शिक्षिकाओं और चालक के विरोध के दौरान पहुंचे शिक्षक मनोज, विकास व अन्य राहगीरों को देख बदमाश मुंडाली की तरफ भाग गए थे। घटना के तुरंत बाद सूचना के बावजूद थाना पुलिस एक घंटे में स्कूल पहुंची और शिक्षिकाओं से जानकारी लेते हुए फाइनेंस से जुड़ा मामला बताकर पल्ला झाड़ लिया था। शिक्षिकाओं ने बदमाशों के विरुद्ध तहरीर दी थी। बताया कि अगले दिन उक्त बदमाशों ने उन्हें मेरठ-गढ़ मार्ग पर घेर लिया।
दबाव पड़ने पर बदमाश पुन: भाग निकले। इस बीच एक शिक्षिका ने बदमाशों की फोटो खींचकर पुलिस को भेज दी। फोटो की शिनाख्त के आधार पर पुलिस ने साजिद पुत्र तौसीफ निवासी मुंडाली, हसीन पुत्र अज्ञात, सुमित पुत्र चरण सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस घटना में प्रयुक्त वर्ना कार बरामदगी का भी दावा कर रही है।
फाइनेंस की आड़ में ठगी का खेल
सूत्रों पर विश्वास करें तो मऊखास और नंगलामल के कई युवक फाइनेंस कंपनियों में काम कर चुके हैं। वे साफ्टवेयर के जरिये गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर अपलोड कर पता लगा लेते हैं कि गाड़ी पर फाइनेंस है या नही। यदि फाइनेंस है तो गाड़ी की कितनी किश्त टूटी हुई हैं। इसके बाद ये लोग खुद को फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बताकर गाड़ी खींच ले जाने का ढोंग करते हैं। भ्रमित चालक दबाव में इनको सामर्थ्य के अनुसार पैसा देकर मामला निपटा लेने की गलती कर लेता है। ये गैंग इसी का लाभ उठाता है।
पहले जेल जा चुके नटवरलाल
बताया कि क्षेत्र में यह गैंग काफी दिनों से सक्रिय है। पूर्व में नंगलामल मिल पर गन्ना ढोने वाले कई ट्रक चालकों से यह गैंग ठगी कर चुका है। संदेह होने पर किठौर निवासी एक ट्रक स्वामी ने गैंग सदस्यों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें पुलिस ने कई लोगों को जेल भेजा था। इस गैंग के तार भी उससे जुड़े होने का अंदेशा है। पुलिस जांच में सामने आया कि ईको कैब पर फाइनेंस तो है मगर उसकी कोई किश्त टूटी नही।
महिला के बैंक खाते से उड़ाए 53 हजार
सरधना: आॅनलाइन ठग लोगों को जमकर चूना लगा रहे हैं। ठगों ने एक महिला के बैंक खाते से 53 हजार रुपये साफ कर दिए। महिला के मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आई। जिसके कुछ देर बाद ही महिला के खाते से पैस निकल गई। पीड़ित पक्ष ने साइबर सेल में घटना की तहरीर दी है। मूल रूप से मैथना गांव निवासी अतुल चौहान जल सेना से रिटायर्ड है। हाल में वह सरधना के कपसाड़ गांव स्थित विद्युत उपकेंद्र पर एसएसओ के पद पर तैनात है।
अतुल ने बताया कि बीते मंगलवार को उनकी पत्नी एकता चौहान के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से वाट्सएप कॉल आई। महिला ने कॉल रिसीव की तो कुछ देर बाद उसके बैंक खाते से 53 हजार रुपये गायब हो गए। महिला को पैसे निकलने का मैसेज आया तो उसके होश उड़ गए। महिला ने घटना की जानकारी अपने पति को दी। जिसके बाद पीड़ित ने अपना बैंक खाता बंद कराया। साथ ही साइबर सेल में घटना की तहरीर देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की।