- शामली में भाजपा के मंडल स्तरीय पदाधिकारियों की मीटिंग
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष राज्यसभा सदस्य कांता कर्दम ने कहा कि किसान बिल पर किसानों को बहकाने का काम किया जाता रहा है।
मोदी सरकार किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए काम कर रही है। साथ ही, सरकार ने किसान सम्मान निधि दी है। यह बिल किसान के लिए पूरी तरह से हितकारी है।
रविवार को राज्यसभा सदस्य जनपद के मंडल स्तरीय पदाधिकारियों को संबोधित प्रवास मीटिंग के दौरान संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि किसान बिल से बिचौलिये इससे निकल जाएंगे।
किसान अपनी फसलों का अधिक मूल्य पर विक्रय कर सकेंगे। इसलिए किसानों को किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है।
न ही किसी प्रकार का धरना प्रर्दशन करें। नया बिल व्यपारियों को तीन दिन के अंदर किसानों के भुगतान करना सुनिश्ति करता है। इसके साथ ही किसानों को लीज पर देने व बंधक बनाने पर भी रोक लगाएगा।
इस बिल के आने से किसान अपनी फसल का मूल्य स्वयं निर्धारित कर सकेंगे, जहां पर उनको बेतहर विकल्प मिलेगा, वहां अपनी फसल को अच्छे दामों पर बेच सकेंगे।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठायें गए हैं। एमएसपी निर्धारण में स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों को लागू किया है।
लागत मूल्य में कम से कम 50 प्रतिशत मुनाफा जोड़कर एमसएपी का निर्धारण किया जाता हैं। एमएसपी को पढ़ाने के साथ-साथ उपार्जन प्रक्रिया को दुरुस्त किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों को इसका लाभ मिल सके।
इसके बाद जिले की वर्चुअल सम्मेलन पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर व्यख्यान पर आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि बाबूराम निषाद पिछड़े वित्तीय निगम के अध्यक्ष रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर व संचालन कार्यक्रम संयोजक संगीता जिंदल ने किया। मुख्य वक्ता ने पंडित दीनदयाल के जीवन पर व्यख्यान दिया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हरबीर मलिक, पवन तरार, दामोदर सैनी, पुनीत द्विवेदी, राजेन्द्र मदलपुर, अनुज राणा, अजय संगल, पंकज राणा, ओमपाल, सुखचैन वालिया, वीना अग्रवाल, विपिन कौशिक, घनश्याम पारचा, रवि कश्यप, संजय मित्तल, सतबीर वर्मा, सतपाल बंसल, रीनू सरोहा आदि उपस्थित रहे।