जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: उत्तर प्रदेश बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन, लखनऊ द्वारा डीफार्मा द्वितीय वर्ष के घोषित परीक्षा परिणाम में कृष्णा इंस्टीटयूट, बिजनौर के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। कृष्णा इंस्टीटयूट बिजनौर प्राचार्य डा़ प्रसन्नाकर व डा़ साजिद ने बताया कि डीफार्मा द्वितीय वर्ष के छात्र मौहम्मद फैजान ने सर्वाधिक 88.09 प्रतिशत अंक प्राप्त कर इंस्टीटयूट टॉप किया। वहीं मनीष देशवाल ने 86़19 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय, मौ़हम्मद शाहनवाज 85.90 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान पर रहे।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
अधिकर्ता विशाल शर्मा 9837109552
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1