- कम्प्यूटर और आपूर्ति के रिकार्ड दस्तावेज किए नष्ट
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: शामली में बंदरों ने बुरी तरह से उत्पात मचा रहा है। बंदरों ने क्षेत्रीय खाद्य विभाग के कार्यालय में घुस कर कम्प्यूटरों, आपूर्ति के रिकार्ड दस्तावेजों को फाड़कर ध्वस्त कर दिया। जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देश पर
जिला पूर्ति अधिकारी ओमहरि उपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार की सुबह कंट्रोल रूम से फोन आया है कि कार्यालय क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी शामली में रात से कुछ बंदर घुसकर कार्यालय में तोड़-फोड़कर रहे है।
शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे कार्यालय खोला गया तो पाया गया कि रात के समय कार्यालय में पीछे लगी खिड़की में से कुछ बंदर आये गए थे। बंदरों ने कार्यालय में रक्षित कम्प्यूटर, अभिलेख आदि को तोड़ फोड़ कर ध्वस्त कर दिया।
बंदरों द्वारा कम्प्यूटर, कुर्सी, विगत 02 वर्ष के वितरण प्रमाण-पत्र, विगत 02 वर्ष के तृतीय स्तरीय सत्यापन प्रपत्र तथा राशन कार्ड के आवेदन आदि अभिलेख फाड़ कर नष्ट कर दिए गए। बताते चले कि गत दिनों नगर पालिका परिषद के सभासद ने भी बंदरों के आतंक से तंग आकर बंदरों पर अंकुश लगाने की मांग की थी।