- मंडी के अंदर और बाहर एक समान टैक्स की मांग
- उप्र उद्योग व्यापार मंडल की बैठक का आयोजन
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में मुकुंद श्रिमा ने कहा कि सरकार को जीएसटी का और अधिक सरलीकरण करना चाहिए। इस दौरान व्यापारियों ने व्यापारिक लाइसेंसों को आजीवन बनाए जाने व मंडी समिति का टैक्स परिसर के अंदर और बाहर एक समान किए जाने की मांग की।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक नगर पालिका के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष पवन कुमार ने सभी व्यापारिक लाइसेंसों को आजीवन बनाने की मांग करते हुए मंडी समिति का टैक्स परिसर के अंदर व बाहर एक समान करने की भी मांग की।
मुख्य अतिथि मुकुंद मिश्रा ने कहा कि हम अलग-अलग पार्टी, अलग-अलग विचारधारा के लोग होने के बाद भी पहले हम व्यापारी हैं और व्यापारी हित में ही काम करते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में व्यापारियों के ऊपर जो मुकदमें दर्ज हुए थे, उन्हें संगठन के दबाव में वापस ले लिए गए।
उन्होंने कहा कि सरकार को जीएसटी का और अधिक सरलीकरण करना चाहिए। प्रांतीय मंत्री ईश्वर दयाल कंसल ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीडन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा और यदि किसी भी व्यापारी को कोई विभागीय समस्या है तो वह संगठन के पदाधिकारी से मिलकर समस्याओं का समाधान करा सकता है।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अमित चौधरी, अनीस अहमद, श्रीकांत जैन, नितिन वत्स, संजीव कुमार, कुणाल कौशल, मनोज गर्ग, विनीत कर्णवाल, वरूण संगल, महिला जिलाध्यक्ष नीतू वत्स, स्नेहा गर्ग आदि भी मौजूद रहे।