Monday, July 7, 2025
- Advertisement -

Weather Update: देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून ने दी जोरदार दस्तक, दिल्ली में 36 घंटे में पहुंचने की उम्मीद

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: देशभर में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और अब केवल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ही इसका इंतजार कर रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 36 घंटे में मानसून दिल्ली-एनसीआर में भी दस्तक दे सकता है। इस बीच देश के लगभग 16 राज्यों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं, जबकि कई हिस्सों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

सूरत बना दरिया, दो दिन में 100 मिमी से ज्यादा बारिश

गुजरात के सूरत में सोमवार से मंगलवार सुबह तक 100 मिमी से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई। इससे शहर की सड़कें जलमग्न हो गईं और दो प्रमुख राजमार्गों पर यातायात बाधित हुआ। चार से पांच रिहायशी सोसाइटी पूरी तरह पानी में डूब गई हैं। जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुटा है। आईएमडी के अनुसार, 27 जून तक पूरे गुजरात में तेज बारिश और गरज-चमक के साथ मौसम बना रहेगा।

राजस्थान में 180 मिमी बारिश, कई इलाके जलमग्न

राजस्थान में भी मानसून सक्रिय हो गया है। बीते 24 घंटों में मांगरोल (बारां) में सबसे अधिक 180 मिमी बारिश हुई है। बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर में 25 से 27 जून तक भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है। पूर्वी राजस्थान में 27 जून से बारिश की तीव्रता और बढ़ सकती है।

पूर्व में भारी बारिश, पश्चिम में अलर्ट

पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और बीते दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने यहां 30 जून तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। पश्चिमी यूपी में भी 25 और 27 जून को भारी बारिश और 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं की संभावना जताई गई है।

दिल्ली में अगले तीन दिन भारी बारिश के आसार

दिल्ली-एनसीआर में मानसून के 36 घंटे में पहुंचने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक, इसके असर से अगले तीन दिनों तक पूरे क्षेत्र में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। मंगलवार को भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और मौसम से जुड़े अपडेट्स पर नजर बनाए रखने की अपील की है।

इन राज्यों में झमाझम बारिश जारी

आईएमडी के अनुसार, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, कर्नाटक और पूर्वोत्तर राज्यों-अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर और ओडिशा-में भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है। इन राज्यों में 30 जून तक मानसून सक्रिय रहने की संभावना है।

मानसून की स्थिति और आगे की संभावना

आईएमडी के मुताबिक, मानसून की उत्तरी सीमा अब बाड़मेर, जोधपुर, जयपुर, आगरा, रामपुर, बिजनौर, करनाल और हलवारा तक पहुंच चुकी है। अगले 36 घंटों में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों में मानसून आगे बढ़ेगा।

सावधानी की सलाह

मौसम विभाग और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें, निचले इलाकों में सतर्क रहें और मौसम संबंधी जानकारी लगातार प्राप्त करते रहें। भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते बिजली गिरने, सड़क दुर्घटनाओं और जलभराव जैसी घटनाएं होने की आशंका बनी हुई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: श्रीराम लॉ कॉलेज में बेटियों का परचम

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ के बीएएलएलबी...

Kapil Sharma: कनाडा में कपिल शर्मा का नया कैफे लॉन्च, पत्नी गिन्नी भी हैं बिजनेस पार्टनर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here