- जुलाई में टूटा एक दशक का रिकॉर्ड, बुधवार को तीन घंटे में हो गई 50 मिमी बारिश
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगतार हो रही मानसूनी बारिश की मेहरबानी के चलते अब यह बारिश आफत बन गई है। बुधवार को करीब तीन घंटे में झमाझम 50 मिमी बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 15 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं। इस बार वेस्ट यूपी में मानसून एक सप्ताह पहले 25 जून को पहुंच गया था। मानसून की बारिश की शुरुआत से ही अच्छी रही।
जुलाई के दूसरे सप्ताह में ही बारिश का लगातार दौर बना हुआ है। पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश होने के कारण जुलाई माह में एक दशक का रिकॉर्ड टूट गया है। अभी जो बारिश जुलाई और अगस्त माह में होनी थी। वह शुरू के 12 दिन में ही हो गई है। जिस तरह से मौसम बना हुआ है। जुलाई के अंतिम सप्ताह तक बारिश पिछले दो दशक का रिकॉर्ड तोड़ देगी। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मेरठ में एक जून से लेकर 12 जुलाई तक 410 मिमी बारिश हुई है।
जो सामान्य से 180 मिमी ज्यादा रही है। कृषि विवि के मौसम विशेषज्ञ डा. यूपी शाही का कहना है कि 15 जुलाई तक वेस्ट यूपी में हल्की से मध्यम बारिश होगी। जिससे मौसम सुहाना रहेगा और बारिश होने से लोगों की परेशानी भी बढ़ेगी। राजकीय मौसम वैधशाला पर बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम आर्द्रता 100 एवं न्यूनतम आर्द्रता 82 प्रतिशत दर्ज की गई। हवा का रुख सुबह शांत तो शाम को छह से आठ किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंका गया। बारिश 51.1 मिमी दर्ज की गई है।