Saturday, December 14, 2024
- Advertisement -

गंगा के जलस्तर ने बढ़ाई हस्तिनापुर खादर में टेंशन

  • डिस्चार्ज बढ़कर हुआ दो लाख, आवागमन में हो रही दिक्कत, सड़कों पर फैला बाढ़ का पानी

जनवाणी संवाददाता |

हस्तिनापुर: बुधवार को गंगा नदी के जलस्तर में एक बार फिर से परिर्वतन कर दिया। गंगा जलस्तर में आये दिन होने वाली वृद्धि से गंगा किनारे बसे दर्जनों गांवों के लोगों की टेंशन कम होने का नाम नहीं ले रही। बिजनौर बैराज से गंगा नदी में दो लाख क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज चल रहा था।

24 6

गंगा और सोती नदी के जलस्तर एक सप्ताह पूर्व शुरू हुई वृद्धि का क्रम बुधवार को जारी रहा। गंगा नदी के जल स्तर में बुधवार को हुई वृद्धि से गंगा का पानी किनारे तोड़कर सड़कों और जंगलों में फैलना शुरू हो गया। बिजनौर बैराज से छोड़ जा रहे पानी में लगातार हो रही वृद्धि से क्षे़त्र के लगभग बधुवा़, खेड़ीकलां, दुधली, भीकुंड, दुपड़ी चाव, हंसापुर, परसापुर, सिरजेपुर, गांवड़ी, मकदूमपुर, गांवड़ी, बंगाली बस्ती,

25 7

बधुवी आदि दर्जनों गांवों के संपर्क मार्ग पर पानी भरा होने के कारण गांवों का संपर्क एक-दूसरे से कट गया है। बिजनौर बैराज पर तैनात अवर अभियता पीयूष कुमार के अनुसार शनिवार को बिजनौर बैराज से गंगा नदी में दो लाख क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज चल रहा था।

इन गांवों के एक-दूसरे से टूटा संपर्क

गंगा नदी में चल रहे उतार-चढ़ाव से गंगा किनारे बसे गांव भीकुंड, हंसावाला, कुन्हैड़ा, भागोंवाला, चमारोज, छोटी चमारोज, दुधली, रठौराकलां, जलालपुर जोरा, हटुपरा, हंसापुर, परसापुर, मानपुर, शहजादपुर, बंगाली बस्ती मखदूमपुर, मनोहरपुर, खेड़ीकलां, बधुवा, बधुवी, शेरपुर, फतेहपुर प्रेम, मखदूमपुर, गांवड़ी आदि गांवों का एक-दूसरे से संपर्क नहीं हो पा रहा।

दर्जनों गांव बने टापू

लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण खादर क्षेत्र के हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं। बुधवार को गंगा किनारे बसे गांव मनोहरपुर, खेड़ीकलां, बधुवा, बधुवी, शेरपुर, फतेहपुर प्रेम, मखदूमपुर, गांवड़ी आदि दर्जनों गांव चारों ओर पानी भरा होने से टापू बन गये हैं।

शेरपुर के समीप टूटा तटंबध

लगातार हो रही बरसात और गंगा नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि के चलते बुधवार को शेरपुर के समीप कई दशक पूर्व कार सेवकों द्वारा बनाया गया अस्थाई तटबंध बुधवार को धराशायी हो गया। जिसके चलते सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न होने के साथ गांव में भी पानी भर गया।

एडीएम और एसडीएम ने किया बाढ़ क्षेत्र का दौरा

गंगा जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के चलते बुधवार को शेरपुर के समीप बना अस्थाई तटबंध धराशायी हो गया। सूचना मिलते ही अपर जिलाधिकारी सूर्यकांत त्रिपाठी और एसडीएम अखिलेश यादव ने खादर क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों का सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के साथ कार तटबंध पर कार सेवा कर रहे लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मुश्ताक अपहरण कांड में पूर्व पार्षद गिरफ्तार

एसटीएफ और बिजनौर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई,...

नाबालिग छात्रा से मारपीट का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

अस्पताल ले जाते समय सिपाही की पिस्टल छीनकर...

एमबीबीएस की छात्रा ने जहर खाकर की आत्महत्या

डाक्टर दंपति की बेटी का सुबह बेडरूम में...
spot_imgspot_img