Tuesday, July 8, 2025
- Advertisement -

बहसूमा केस में नया मोड़, बेटे की हत्यारोपी मां हिरासत में, तीन फरार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: गांव अकबर सादात में विपिन भाटी से संपत्ति को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि उसके अपने सगे भाई ने ही विपिन की गोली मारकर हत्या कर दी। इतना ही हत्यारोपी भाई ने ही भाभी सुंदरी को जहरीला पदार्थ खिला दिया। फिलहाल भाभी अस्पताल में भर्ती है। हालांकि घटना वाले दिन यानि शुक्रवार को जानकारी मिली थी कि मामला आत्महत्या से जुड़ा हुआ है। इस पूरे मामले पर पीड़ित महिला के भाई ने अरविंद, पिंकी, किरणवती और ऋषिपाल के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। किरणवती को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बाकी तीनों आरोपी फरार हैं।

बता दें कि बहसूमा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव अकबरपुर सादात निवासी ऋषिपाल के तीन पुत्र विपिन, प्रवीण व अरविंद थे। मझले बेटे प्रवीण की बीमारी के चलते पांच वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। प्रवीण व विपिन की पत्नी दोनों सगी बहनें हैं। प्रवीण की पुत्री शिवानी, स्वाति व एक पुत्र शिवम है। विपिन की कोई संतान नहीं है। वह बड़े भाई प्रवीण के बच्चों की परवरिश कर रहा था। छोटा भाई अरविंद बीएसएफ में है। कई दिनों से दोनों भाइयों में संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था।

आत्महत्या नहीं हत्या का आरोप, मुकदमा दर्ज

मृतक विपिन की गोली लगने से जो मौत हुई है उसे मृतक के साले ने आत्महत्या नहीं हत्या बताया है। मृतक विपिन के साले ने तहरीर दी है कि उसके जीजा ने सुसाइड नहीं किया। बल्कि जीजा के छोटे भाई अरविंद ने तमंचे से गोली चलाकर उसकी हत्या की है। साले ने थाने में मृतक के छोटे भाई अरविंद जो बीएसएफ में फौजी है उसके साथ, मृतक की मां, पिता और पत्नी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। हालांकि मृतक की पत्नी जब होश में आई तो उसने भी हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने मृतक की मां किरणवती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जबकि मृतक की पत्नी, पिता और भाई फरार हैं। वहीं जिस तमंचे से गोली चली है वो तमंचा भी मौके पर नहीं मिला है।

सुसाइड में उलझी रही बहसूमा थाने की पुलिस

पुलिस सारा दिन इस घटना को लेकर सुसाइड बनाने में जुटी रही। सुसाइड बताती रही, जबकि बीच वाले भाई की पत्नी आशा और बच्चे बार-बार हत्या की बात कह रहे थे। मृतक की पत्नी ने भी पुलिस से कहा कि उसके पति की सुसाइड नहीं हत्या हुई है। लेकिन, पुलिस ने उस एंगल से सोचा ही नहीं। जब मृतक के साले ने फौजी, पिता, मां और फौजी की पत्नी के खिलाफ तहरीर दी तब पुलिस ने तमंचा खोजना शुरू किया।

पड़ोसियों ने सुनीं फायरिंग की आवाज

शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे आस पड़ोस के लोगों को विपिन के घेर से फायरिंग की आवाज सुनाई दी। पता चला कि वहां खून से लथपथ विपिन बरामदे में पड़ा मिला। पुलिस ने भी आशंका जताई थी कि विपिन ने आत्महत्या की। साथ ही उसकी पत्नी सुंदरी की भी हालत बिगड़ी हुई मिली। बताया गया कि महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। फिलहाल ग्रामीणों ने आनन-फानन दंपत्ति को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां विपिन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सुंदरी का इलाज मवाना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस जांच कर रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

स्मृति तेज करने के लिए छात्र क्या करें

एक बार में कई काम करने की कोशिश मस्तिष्क...

आनंद कहां है

आप अपनी खुशी को बाहर किसी विशेष स्थिति में...

DSSSB भर्ती 2025: 10वीं, ग्रेजुएट और पीजी के लिए निकली 2119 वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

पीढ़ियों के आर्थिक विकास के लिए

प्रगति के सोपान चढ़ते हुए उन्होंने जब अपनी उन्नति...
spot_imgspot_img