Friday, January 10, 2025
- Advertisement -

मुआवजा राशि बढ़ाने को आंदोलन की तैयारी में भाकियू

  • भाकियू के प्रतिनिधि मंडल ने कलक्ट्रेट में की जिलाधिकारी से मुलाकात

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: पानीपत-खटीम राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए मुआवजा को लेकर आंदोलन कर रही भारतीय किसान यूनियन ने अब रेलवे के डेडिकेटिड फ्रेट कारिडोर प्रोजेक्ट में मुआवजा राशि बढ़ाने के लिए आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है।

इस मामले में मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग को लेकर भाकियू नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला और स्पष्ट कर दिया कि कम रेट पर कोई भी किसान अपनी भूमि नहीं देगा।

कलक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पर गुरुवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से भारतीय किसान यूनियन के मंडल महासचिव राजू अहलावत ने किसानों के मुद्दों को लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. से मुलाकात की और डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड डीएफसीसीआईएल द्वारा डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर निर्माण के लिए किसानों की भूमि अधिग्रहण में किसानों को कम मुआवजा मिलने की समस्याओं को उनके सामने रखा।

राजू अहलावत ने बताया कि कुछ जगह पर किसानों की भूमि का मूल्य बाजारी रेट डीएफसीसीआईएल द्वारा तय किये गये मुआवजा स्कैल से 50 प्रतिशत तक अधिक है। यानि यहां पर किसानों की भूमि का मूल्य डीएफसीसीआईएल द्वारा बेहद कम लगाया गया है। जबकि कुछ स्थानों पर बाजारी मूल्य से भी कई गुणा ज्यादा किसानों की भूमि के रेट तय कर दिये गये हैं।

उन्होंने कहा कि एक समान नीति के साथ बाजारी रेट पर ही किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया जाये। इसी की मांग जिलाधिकारी के सामने रखा गया है। उन्होंने कहा कि पहले ही किसान फसलों का उचित और लाभकारी मूल्य नहीं मिलने, चीनी मिलों के द्वारा गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं करने, सरकारी गलत नीतियों के कारण आर्थिक चुनौतियों से घिरने से भुखमरी के कगार पर आ रहा है।

अब यदि भूमि अधिग्रहण में भी मुआवजा मनमाने ढंग से जमीन की कीमत के हिसाब से नहीं दिया गया तो किसान परिवार तबाह हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि हमने जिलाधिकारी को सारी स्थिति से अवगत कराया है। मुआवजा रेट बढ़वाने और किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर ही हमने जिलाधिकारी से मुलाकात की है।

उन्होंने कहा कि सारी बात सुनने के बाद भी जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने मात्र आश्वासन दिया और डीएफसीसीआईएल के माध्यम से मुआवजा राशि बढ़वाने में असमर्थता जताई है, उनके इस जवाब से किसान मायूस हुए हैं। हम बातचीत से समस्या का समाधान चाहते हैं, इसलिए ही डीएम के सामने सारा मामला रखा।

प्रशासन समाधान के मूड में नहीं है। अब भाकियू भूमि अधिग्रहण पर आंदोलन को विवश है। हम जल्द ही किसानों के साथ मिलकर बड़ी पंचायत करेंगे। शासन और प्रशासन से किसानों की दुर्दशा को लेकर जवाब मांगा जायेगा। किसानों का उत्पीड़न किसी सूरत में नहीं होने दिया जायेगा।

बता दें कि डीएफसी में मालगाड़ियों के आवागमन मे लिए पश्चिमी बंगाल से वाया मेरठ लुधियाना तक अलग रेलवे लाइन का निर्माण होगा। इसको दिसम्बर 2021 तक पूरा करना था, लेकिन भूमि अधिग्रहण संबंधी समस्याओं को देखते हुए अब इसे जून 2022 तक बढ़ाया गया है।

जनपद मुजफ्फरनगर में जटनंगला, होशियारपुर, बधाई और पीनना सहित 26 गांव के किसानों की भूमि इसमें आ रही है। किसान मुआवजा राशि बढ़ाने के लिए डीएम कोर्ट में आर्बिटेशन के लिए गये, इसमें डीएम ने मुआवजा राशि में बढोतरी की है, लेकिन इससे किसान संतुष्ट नहीं हैं और ज्यादा बढोतरी चाहते हैं। डीएम से मुलाकात करने वालों में राजू अलावत के साथ मनोज कुमार, बिट्टू, दुष्यंत कुमार, प्रभात सिंह, अंकित कुमार, ओम सिंह, बबलू आदि किसान भी शामिल रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rasha Thandani: क्या राशा थडानी कर रही है इस क्रिकेटर को डेट? क्यो जुड़ा अभिनेत्री का नाम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Latest Job: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने इन पदों पर निकाली भर्ती, यहां जाने कैसे करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट में आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img