Tuesday, May 20, 2025
- Advertisement -

सांसद, डीएम ज्वेलरी पार्क की स्थापना के लिए करेंगे प्रयास

  • मेरठ ज्वेलरी शो के अंतिम दिन गदर-2 के विलेन समेत कई हस्तियों ने की शिरकत

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: तीन दिन तक चले मेरठ ज्वेलरी शो में देश के विभिन्न प्रांतों से आए हजारों व्यापारियों ने प्रतिभाग करते हुए करीब 200 करोड़ रुपये के आर्डर दिए। इस बीच आयोजन में पहुंचे सांसद राजेन्द्र अग्रवाल और डीएम दीपक मीणा ने मेरठ में ज्वेलरी पार्क की स्थापना के संदर्भ में भी वे शासन स्तर पर बात करने का आश्वासन दिया। सांसद ने आने वाले बजट में मेरठ के सराफा कारोबारियों की मांगों में शामिल कराने के लिए वित्तमंत्री से बात करने का आश्वासन भी दिया।

मंगलवार को मेरठ ज्वेलरी शो के तीसरे और अंतिम दिन सांसद राजेंद्र अग्रवाल, डीएम दीपक मीणा, चाणक्य सीरियल से चाणक्य के रूप में प्रसिद्ध और गदर-2 फिल्म में विलेन की भूमिका निभाने वाले मनीष वाधवा, मशहूर कवित्री अनामिका अंबर, कवि सौरभ जैन सुमन ने सामूहिक रूप से फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। सांसद और जिलाधिकारी ने पूरी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने पूछा किस तरह से मेरठ के सराफा व्यापार को आगे बढ़ाया जा सकता है।

कॉमन फैसिलिटी सेंटर की क्या संभावनाएं हैं। उसमें शासन और प्रशासन किस तरह से आप लोगों की मदद कर सकता है। मेरठ में बनी ज्वेलरी के एक्सपोर्ट के संदर्भ में भी जिलाधिकारी ने संभावनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मेरठ में ज्वेलरी पार्क की स्थापना के संदर्भ में भी वे शासन स्तर पर बात करेंगे। उन्होंने मेरठ के अंदर ज्वेलरी पार्क/फैक्ट्री प्लेटेड कंपलेक्स बनने के लिए प्रयासरत रहने की जानकारी दी।

14 9

नई सड़क पर नगर निगम के स्वामित्व वाली जगह बहुत उपयुक्त सुरक्षित और एप्रोच वाली है। अवगत कराया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले बजट सत्र में स्वर्ण व्यवसायी जो भी अपनी मांग करेंगे, उसको वित्त मंत्री तक भेजने का प्रयास करेंगे। सांसद ने गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाले मेरठ के सराफा व्यापारी हर्षित बंसल की बनवाई गई घड़ी को देखने की इच्छा व्यक्त की। अतिथियों में हर्ष गोयल, भाजपा, अरविंद मारवाड़ी,नवीन अरोड़ा,आदि उपस्थित रहे।

मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, महामंत्री विजय आनन्द अग्रवाल, उपाध्यक्ष आकाश मांगलिक, मंत्री संदीप अग्रवाल, दीपक जौहरी, अशोक रस्तोगी आदि उपस्थित रहे। महामंत्री विजय आनन्द अग्रवाल ने बताया कि तीन दिन चले मेरठ ज्वेलरी शो में करीब तीन हजार व्यापारी देश के विभिन्न प्रांतों से पहुंचे। जिन्होंने करीब 200 करोड़ रुपये के आर्डर भी मेरठ के आभूषण निर्माताओं को दिए।

अच्छा अभिनय बनाता है कलाकार को हीरो

गदर-2 के प्रमुख विलेन मनीष वाधवा का कहना है कि चरित्र निगेटिव हो या पॉजेटिव अच्छा अभिनय ही कलाकार को हीरो बनाता है। मनीष वाधवा ने कहा कि उन्हें एक ही काम आता है, अभिनय करना। मनीष वाधवा ने आम्रपाली सीरियल से करियर की शुरुआत करने के बाद देवों के देव महादेव, सिया के राम, पेशवा बाजीराव, नागार्जुन जैसे कई बड़े सीरियल्स में काम किया है।

16 9

मनीष वाधवा को खास पॉपुलेरिटी चंद्रगुप्त मौर्य सीरियल से मिली है। सुपरहिट फिल्म पदमावत और मणिकर्णिका में अभिनय से छाप छोड़ने वाले मनीष वाधवा बताते हैं कि उन्होंने तेलगू फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज श्याम सिंघारॉय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के आधार पर उन्हें गदर-2 के लिए विलेन की भूमिका मिली है। फिल्म की शूटिंग का काम पूरा होने के बाद अब पोस्ट प्रोडेक्शन का काम तेजी से चल रहा है। फिल्म कब तक प्रदर्शित होगी, इसके बारे में उनका कहना है कि इसका ऐलान 26 जनवरी तक फिल्म निर्माता के माध्यम से किया जाएगा।

गदर एक प्रेम कथा में सन्नी देओल के जानदार अभिनय के सामने विलेन के रूप में अमरीश पुरी की भूमिका यादगार रही है। उनकी बराबरी करना तो बहुत बड़ी बात होगी, लेकिन फिल्म निर्माण का काम पूरा होने के बाद इस बात की संतुष्टि है कि पूरी टीम के साथ-साथ उन्होंने अपनी भूमिका के साथ न्याय करने का प्रयास किया है। 2011 में चन्द्रगुप्त मौर्य धारावाहिक के दौरान निभाई गई चाणक्य की भूमिका अभिनय के क्षेत्र में मील की पत्थर साबित हुआ।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: शादी में नाचने के मामूली विवाद में युवक की कार से कुचलकर हत्या

जनवाणी संवाददाता |खेकड़ा: नगर के अहिरान मोहल्ला के इंजीनियर...

Saharanpur News: देवबंद कोतवाली पुलिस ने किए नाबालिग से गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: देवबंद कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से...

Saharanpur News: विवाहिता की हत्या कर शव बोरे में डालकर जंगल में फेंका, कुछ महीनों पूर्व किया था प्रेम विवाह

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की...
spot_imgspot_img