जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आज रविवार को आरजी इंटर कॉलेज के सामने डॉक्टर ढिल्लन हारमोंस एवं न्यूरो केयर सेंटर का उद्घाटन भाजपा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. संदीप मित्तल रहे।
नर्सिंग होम में डा. शिवेन्दु भारद्वाज, डीएम एंडोक्रायनोलोजी सुपुत्र डा. ओंकार भारद्वाज एवं इन्दु भारद्वाज अपनी सेवाएं देंगे। यहां शुगर, थायराइड, मोटापा एवं हारमोन से सम्बन्धी बीमारियों का इलाज होगा।
इतना ही नहीं अपूर्ण तोमर डीएम न्यूरोलोजी सुपुत्री डा. सुखपाल सिरदर्द, लकवा, पेशलिसिस, मिर्गी का दौरा एवं नसों से सम्बन्धित सभी बीमारियों का इलाज करेंगी।
इस चिकित्सीय परिवार में डा0 ओमदत भारद्वाज, डा. अनिता भारद्वाज, डा. शशिवर्धन, डा. श्वेता भारद्वाज एवं डा. साध्य भारद्वाज भी शामिल हैं।