Friday, October 18, 2024
- Advertisement -

नगर निगम परिसर में पौधा रोपण करते नगरायुक्त संजय चौहान

 

  • बेहट रोड पर मियावाकि का निरीक्षण करते नगरायुक्त संजय चौहान
  • भीषण आपदाओं से बचाते हैं वृक्ष: नगरायुक्त
  • विश्व पर्यावरण दिवस पर नगरायुक्त ने किया निगम परिसर में पौधारोपण

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर : नगरायुक्त संजय चौहान ने पर्यावरण दिवस पर आज नगर निगम परिसर में पौधारोपण किया और लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कोराना ने ऑक्सीजन और इस महीने धूप के रुप में आसमान से बरसती आग ने वृक्षों के महत्व को दर्शा दिया है। उन्होंने कहा कि वृक्ष प्राण वायु ऑक्सीजन देने के साथ ही हमें छाया, फल और औषधिया ंतो देते ही है भीषण आपदाओं से भी बचाते हैं।

WhatsApp Image 2024 06 05 at 5.06.54 PM

नगरायुक्त संजय चौहान ने आज निगम परिसर में आम, नीम व अमरुद के पौधों का रोपण करने के अलावा गमले में रुद्राक्ष का पौधा भी लगाया। उन्होंने रुद्राक्ष का महत्व बताते हुए कहा कि रुद्राक्ष का आध्यात्मिक महत्व तो है ही इसका औषधीय महत्व भी है तथा रुद्राक्ष सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करता है। उन्होंने नीम के महत्व से भी अवगत कराया। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि पौधा रोपण को अपने संस्कार में शामिल करें। नगरायुक्त ने कहा कि वृक्षारोपण ही ऐसा कार्य है जो हमें और हमारी भावी पीढ़ियों को सुरक्षित व संतुलित पर्यावरण परिवेश देता है। इस अवसर पर अपर नगरायुक्त मृत्युंजय, सहायक नगरायुक्त शिवराज सिंह, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. आर सी गुप्ता व पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा आदि मौजूद रहे।

इससे पूर्व नगरायुक्त ने बेहट रोड स्थित मियावाकि का भी निरीक्षण किया। यहां एबीसी सेंटर के निकट निगम की भूमि पर जापानी पद्धति से सघन वनीकरण कर मियावाकि वन विकसित किया गया है। उन्होंने उद्यान प्रभारी शिवराज सिंह को और अधिक सघन वृक्षारोपण कराने तथा मियावाकि क्षेत्र की क्षतिग्रस्त तार बाड़ को ठीक कराने तथा पौधों की सिंचाई के लिए एक बोरिंग कराने के भी निर्देश दिए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

गन्ना समिति के चुनाव में फिर से बाहरी लोगों का कब्जा

अधिकांश चेयरमैन हाल ही में हुए भाजपा में...

पंचायत में मारपीट, पथराव और फायरिंग से मची भगदड़

दंपति के बीच विवाद के चलते बुलायी गयी...

अंधेरे को अफसरों के दिन निकलने का इंतजार

135 करोड़ के बिजनेस प्लान के बाद भी...
spot_imgspot_img