Thursday, March 20, 2025
- Advertisement -

प्यार में ‘इशिका’ बनीं ‘इक़रा’, मुस्लिम युवती ने हिन्दू धर्म अपना कर की शादी, सता रहा जान का खतरा

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: मंदसौर जिले में एक बार फिर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। इस बार एक मुस्लिम लड़की ने हिंदू धर्म अपना लिया है। शुक्रवार की शाम गायत्री परिवार में इकरा से इशिका बनी युवती पंचतत्व स्नान और पूजन कर हिंदू धर्म अपना लिया।

बता दें कि यह पूरा मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है। मुस्लिम लड़की को हिंदू लड़के से प्यार हो गया और वह युवक के साथ रहने के लिए हिंदू धर्म अपनाने को तैयार हो गई। लेकिन अब धर्म परिवर्तन के बाद लड़की का परिवार और समाज धमकी दे रहा है। वहीं दोनों अब सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

राजस्थान के जोधपुर निवासी इकरा को वहां रहने वाले राहुल वर्मा नाम के लड़के से प्यार हो गया था। राहुल मूल रूप से मध्यप्रदेश में मंदसौर जिले का रहने वाला है। उनका परिवार मंदसौर में रहता है। लेकिन वे बचपन से ही जोधपुर में रह रहे थे। तीन साल पहले जब इन दोनों के बीच प्यार शुरू हुआ तो दोनों नाबालिग थे। लेकिन अब वयस्क होते ही दोनों ने भागकर शादी करने का फैसला किया।

इस दौरान जब राहुल ने लड़की को हिंदू होने की बात बताई तो लड़की भी युवक राहुल वर्मा से शादी कर हिंदू धर्म अपनाने को तैयार हो गई। इससे राहुल के परिवार को कोई दिक्कत नहीं है। इसलिए परिवार ने भी दोनों की शादी हिंदू रीति रिवाज से मंदसौर के गायत्री परिवार में उदयपुर में एग्रीमेंट मैरिज कर की। लेकिन उससे पहले स्नान कर पंचतत्व की पूजा करके इकरा को इशिका बनाया गया था।

इकरा से इशिका बनी लड़की का कहना है, उसने अपनी मर्जी से यह कदम उठाया है। लेकिन अब वह जोधपुर में मौजूद अपने परिवार और मुस्लिम समुदाय के लोगों से खतरे की बात कर रही हैं। वहीं, युवक राहुल अब उन्हें सुरक्षा देने की मांग कर रहा है। दोनों मिडिल फैमिली से आते हैं। युवक अभी पढ़ाई कर रहा है तो वही लड़की 19 साल की है और 9वीं तक पढ़ी है।

गौरतलब है, चैतन्य सिंह के बाद धर्म परिवर्तन का यह दूसरा मामला है। जो पहले मंदसौर में हिंदू धर्म अपना चुके थे। चैतन्य सिंह ने भी उनके धर्म परिवर्तन में उनकी मदद की है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Importance Of Makeup: क्यों जरूरी है मेकअप लगाना? जानिए इसके साइकोलॉजिकल फायदे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Chhattisgarh News: बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,एक जवान शहीद, 22 नक्सली ढ़ेर

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: आज गुरूवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर...
spot_imgspot_img