Tuesday, April 16, 2024
- Advertisement -
Homeसंवादसप्तरंग‘कंधार’ में मेरा किरदार बेहद रोमांचक है-अली फजल

‘कंधार’ में मेरा किरदार बेहद रोमांचक है-अली फजल

- Advertisement -

 

Senayvani 4


पाकिस्तान से अच्छी पढ़ाई करने के इरादे से मुंबई आए अली फजल ने ‘द अदर हैंड आॅफ द लाइन (2008) के एक बेहद छोटे स्पेशल अपीयरेंस के साथ एक्टिंग कैरियर की शुरुआत की थी। उसके बाद उन्हें राजकुमार हीरानी के निर्देशन में ‘थ्री ईडियट्स’ में काम करने का अवसर मिला। ‘थ्री ईडियट्स’ में भी अली का किरदार ज्यादा बड़ा नहीं था, लेकिन इसके बावजूद वह अपने किरदार के जरिये आॅडियंस के दिलो दिमाग पर जबर्दस्त छाप छोड़ने में कामयाब रहे। ‘थ्री ईडियट्स’ के बाद अली, फजल ‘आलवेज कभी कभी’ (2011) ‘फुकरे’ (2013) ‘बॉबी जासूस’ (2014) और ‘हैप्पी भाग जाएगी’ (2016) जैसी फिल्मों में नजर आए।

आखिरी बार वे नेटफ्लिक्स पर आॅन स्ट्रीम हुई फिल्म ‘हाउस अरेस्ट’ (2019) में दिखे थे। अली फजल ने 12 साल के अपने कैरियर में धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए, अपनी दम पर इस इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम बनाया है। तीन साल पहले ‘फास्ट एंड ‘फ्यूरिस 7’ से अली फजल ने हॉलीवुड में डेब्यू किया था। आज आलम कुछ ऐसा है कि वो बॉलीवुड फिल्म ‘भंवरे’, ‘फुकरे 3’ और ‘हैप्पी अब भाग जाएगी’ के साथ हॉलीवुड की फिल्मों में भी खूब बिजी हैं। हाल ही में वे हॉलीवुड फिल्म ‘खंडहर’ के पहले शेडयूल की शूटिंग कर लौटे हैं।

प्रस्तुत है उनके साथ की गई बातचीत के मुख्य अंश:

आपको पहली बार हॉलीवुड फिल्म ‘डेथ आॅन द नाइल’ के लिए दुनिया भर में बहुत अच्छा रिस्पांस मिला। कैसा महसूस हो रहा है?

इस फिल्म को एक्टर डायरेक्टर केनेथ ब्रानघ ने डायरेक्ट किया था। इसमें मैंने एक मर्डर सस्पेक्ट एंड्रयू काचडॉरियन का रोल निभाया जिसके लिए मुझे लोगों का बहुत प्यार मिला। मुझे लगता है कि यह मेरी अब तक की सबसे बड़ी हॉलीवुड रिलीज है। इसके पहले ‘फास्ट एंड फ्यूरिस’ में तो मेरा सिर्फ कैमियो था।

क्या आपको पहले से फिल्म को इस तरह के रिस्पॉंस की उम्मीद थी?

हमारी फिल्म अगाथा क्रिस्टी के नॉवेल ‘एपिक’ पर बेस्ड है। अगाथा की कहानियों को चाहने वाले हर कंट्री में मौजूद हैं, इसलिए हम उम्मीद तो कर रहे थे लेकिन रिस्पॉंन्स इतना जबर्दस्त होगा, ऐसा हमने नहीं सोचा था।

‘डेथ आॅन द नाइल’ के बाद हॉलीवुड के लिए अब और क्या कर रहे हैं?

वहां की फिल्म ‘खंडहर’ के पहले शेडयूल की शूटिंग हाल ही में पूरी कर मुंबई लौटा हूं। इसके अलावा वहां एक फुल एक्शन फिल्म ‘कंधार’ भी कर रहा हूं। इसमें मैं स्कॉटिश एक्टर जेरार्ड बटलर के साथ हूं। इस फिल्म को रिक रोमन वॉ डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। यह पहली ऐसी हॉलीवुड फिल्म होगी जिसकी पूरी शूटिंग सऊदी अरब में होगी।

आखिर इस फिल्म के आपके किरदार में ऐसी क्या खास बात है कि आप इस फिल्म का हिस्सा बनने के बाद फूले नहीं समा रहे हैं?

इस फिल्म की कहानी, अफगानिस्तान में रक्षा खुफिया एजेंसी के काम करने के तरीके पर आधारित है। जेरार्ड बटलर पश्चिम एशिया में सक्रिय अमेरिकन खुफिया एजेंसी सीआईए अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। इसमें मेरा किरदार बेहद रोमांचक है।

तिग्मांशु धूलिया के साथ जब आपने ‘मिलन टॉकीज’ की, आपको फिल्म से बहुत उम्मीदें थीं लेकिन फिल्म का प्रदर्शन बॉक्स आॅफिस पर बेहद निराशाजनक रहा?

तिग्मांशु सर को मैं अपना गुरू मानता हूं। उनसे मैंने काफी कुछ सीखा है। ‘मिलन टॉकीज’ यकीनन नहीं चल पाई थी, हालांकि वह फिल्म आज भी उनके दिल के बहुत करीब है। मुझे लगता है कि इस फिल्म की मार्केटिंग के लिए सर जिस शख्स से जुड़े थे, उससे उन्हें धोखा मिला।

तिग्मांशु धूलिया अब ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ का नया वर्जन बना रहे हैं। उसमें ऋचा भी काम कर रही हैं लेकिन आप नहीं हैं?

मैंने और ऋचा ने साथ में ‘फुकरे’ की थी, मगर उसे मैं काउंट नहीं करता क्योंकि उसमें हम दोनों के साथ एक साथ सीन काफी कम थे। यदि दूसरी कोई स्क्रिप्ट आॅफर होती है तो हम जरूर साथ में काम करेंगे।


janwani address 32

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments