जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: नजीबाबाद की पब्लिक कैरियर वेलफेयर एसोसिएशन के ट्रक मालिकों ने कोटद्वार रोड स्थित किसान सहकारी चीनी मिल पहुंचकर बाहर की दो गाड़ियां पकड़ कर उनसे जानकारी की तो उनके ड्राइवरों ने बताया कि उनकी गाड़ी जिला मुजफ्फरनगर की है। ड्राइवर ने बताया कि उनकी गाड़ी में 20 टन माल भरा हुआ है और उन्होंने गाड़ी दिल्ली के लिए लोड की है। इस पर नजीबाबाद ट्रक यूनियन के समस्त गाड़ी मालिक एवं पदाधिकारी में रोष फैल गया। वहीं ट्रक यूनियन के मालिकों ने बताया कि हमारा रोजमर्रा का खर्चा चलाना भी दुशवार हो गया है।
आरोप लगाया कि नजीबाबाद चीनी मिल उनके साथ सौतेला व्यवहार करते हुए बाहरी गाड़ियों से माल ढुलान करा रही है, जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। ट्रक ड्राइवरों ने बताया कि किसान सहकारी चीनी मिल नजीबाबाद के इस रवैया के कारण उनके बच्चे भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं और पढ़ने लिखने से लाचार हैं। एसोसिएशन ने जिलाधिकारी से मिलकर अपनी मांग रखने की बात कही है।