जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: नालंदा विद्यापीठ में देश का 72वाँ गणतंत्र दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानचार्या नीना टोंक ने ध्वजारोहण करके किया। इसके बाद बच्चों ने देशभक्ति से पूर्ण अनेक कार्यक्रमो की सुंदर प्रस्तुति की।
इसके बाद नीना टोंक ने अपने संबोधन में कहा कि जिन वीर सपूतों के बलिदान के फलस्वरूप आज हम स्वंत्रता का आनंद उठा रहे है, उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम लग्न, ईमानदारी से अपने देश के प्रति कर्तव्यों का निर्वाह करें और सबसे बड़ा व पहला धर्म राष्ट्र को माने। कार्यक्रम का संचालन चेतन शर्मा ने किया। यशस्वी टोंक, मीनाक्षी, ज्योति गुर्जर का पूर्ण सहयोग रहा। इंदू सैनी, प्राची, अनु टोंक, सुधा यादव, पारुल शर्मा, शिवानी, सतीश पांडे, संगीता, मयूरी, आर्ची, हिमांशु व प्रीत मुख्य रूप से उपस्तिथ थे।