- भाभी के साथ दुष्कर्म का आरोपी व शराब माफिया है इनामी बदमाश
जनवाणी संवाददाता |
नानौता: नानौता पुलिस के निशाने पर इस समय इनामी बदमाश से लेकर गैंगस्टर और अन्य अपराध को करने वाले हैं। इसी कड़ी में नानौता पुलिस ने दिल्ली के बडे शराब माफिया और भाभी के साथ दुष्कर्म मामले में 25 हजार रुपये के इनामी शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पकडे गए आरोपी पर दिल्ली के कई थानों पर आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं।
थानाध्यक्ष चन्द्रसेन सैनी ने बताया कि नानौता नगर की एक महिला ने गत एक सितंबर 2021 को अपने जेठ अनीस पुत्र शराफत निवासी ग्राम थरिया, थाना सदर, जनपद सोनीपत, हरियाणा पर उसके साथ दुष्कर्म व दहेज मांगने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए नानौता थाने पर संगीन धाराओं में मुकद्मा दर्ज कराया था। आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर था। थाना पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध धारा 82/83 सीआरपीसी की प्रक्रिया के बाद कुर्की की कारवाई भी की जा चुकी थी। लेकिन आरोपी लगातार फरार चला आ रहा था। जिसके बाद एसएसपी सहारनपुर द्वारा आरोपी अनीस के खिलाफ 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
इसके बाद थानाध्यक्ष चन्द्रसेन सैनी, एसआई पुष्पेन्द्र कुमार, हैडकांस्टेबल सुमित कुमार व नरदेव टीम द्वारा इनामी अनीस को हरियाणा के पीएम कॉलेज चौक, ग्राम थरिया, थाना सदर, जिला सोनीपत से गिरफ्तार कर नानौता लाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इनामी अनीस पर नोर्थ दिल्ली के थाना भालसभा डेरी, थाना स्वरूप नगर जिला आउटर, थाना क्राइम ब्रांच प्रंशात विहार, जिला रोहिणी, दिल्लाी सहित नानौता थाने पर अलग-अलग मुकदमें दर्ज है।