Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutनंगलामल डकैती का खुलासा, तीन गिरफ्तार

नंगलामल डकैती का खुलासा, तीन गिरफ्तार

- Advertisement -
  • लाखों के जेवरात और नकदी बरामद

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मुंडाली थाना क्षेत्र गांव नंगलामल स्थित एक घर में बदमाशों द्वारा डाली गई डकैती की घटना का मुंडाली पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने घटना में शामिल तीन बदमाश को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर लाखों रुपये की कीमत का सोना और कैश बरामद हुआ है। घटना में शामिल नौ बदमाश फरार बताये गये हैं।

पुलिस लाईन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि मुंडाली थाना क्षेत्र के ्रग्राम नंगलामल निवासी बाबू पुत्र माशूक अली के घर में 29 अगस्त की रात एक बजे बारह हथियारबंद बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था।

बदमाशों ने हथियारों के बल पर परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर 35 तोले सोने के जेवरात, साढ़े तीन किलो चांदी के जेवर और तीन लाख रुपये लूटकर फरार हो गये थे। सीओ किठौर अमित कुमार राय के निर्देशन में मुंडाली थाना प्रभारी सुखपाल सिंह व थाना पुलिस ने कौल पुल मन्दिर के पास से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

17 18

पुलिस की गिरफ्त में आये बदमाशों के नाम पुष्पेन्द्र पुत्र राजेन्द्र उर्फ सुभाष निवासी ग्राम हैदर नगर थाना कोतवाली हापुड़, पीतम पुत्र राजेन्द्र उर्फ सुभाष, निवासी हैदर नगर, हापुड़ और नरेन्द्र पुत्र रामफल निवासी निडोरी थाना मसूरी जिला गाजियाबाद हैं। बदमाशों के पास से तीन तमंचे और चाकू व कई कारतूस बरामद हुए हैं। एसपी देहात ने बताया कि परिवार की महिला इमराना और एक बच्ची ने बदमाशों की पहचान की है। उन्होंने बताया कि ये ही बदमाश घर पर भैंस खरीदने आये थे।

भैंस व्यापारी बनकर की घर की रेकी

एसपी देहात ने बताया कि बदमाश डकैती डालने से कई दिनों पहले घर की रेकी करके गये थे। तीन चार बदमाश भैंस व्यापारी बनकर बाबू के घर पर पहुंचे थे। उन्होंने बाबू से एक भैंस खरीदने का सौदा किया था। बाबू उनसे 65 हजार रुपये में अपनी भैंस बेचना चाहता था। लेकिन बदमाश कभी तीस हजार और 35 हजार रुपये लगाकर वापस चले जाते थे। बदमाश भैंस खरीदने के बहाने तीन चार बार बाबू के घर की रेकी करके गये थे।

उन्होंने पूरे घर की रेकी करने के बाद घटना को रात में अंजाम दिया। पुलिस ने पुष्पेन्द्र के पास से 3540 रुपये, सोने का कंगन, एक जोड़ी कानों के कुंडल, एक माथे का टीका,दो जोड़ी कानों की बाली व चांदी के जेवरात, पीतम के पास से 3150 रुपये, एक हाथों का कंगन, एक कानों की झुमकी, दो जोड़ी कानों की बाली,एक गले का गित्ता, एक सोने की नथ व चांदी के जेवरात और नरेन्द्र से 3800 रुपये, चांदी के जेवरात बरामद किये।

वहीं फरार लोगों में अन्नू पुत्र रतिराम, अजीत पुत्र जग्गी,वीरेन्द्र पुत्र सुखपाल, कुलदीप उर्फ अम्मू पुत्र कृपाल, दिनेश पुत्र राजेन्द्र, कृष्ण उर्फ फूजा, मोन्टू पुत्र रतिराम निवासी हैदर नगर हापुड़, रेशू पुत्र सुबोध निवासी मसूरी, गाजियाबाद, प्रवीण पुत्र विजेन्द्र निवासी गजरिया देहरा, मसूरी, गाजियाबाद शामिल हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments