Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorराष्ट्रीय गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने किया गोशाला का निरीक्षण

राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने किया गोशाला का निरीक्षण

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

धामपुर: राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने ग्राम नन्दगांव की गोशाला का निरक्षण किया। गोशाला में 68 पशु के लिए मात्र 4.5 कुंतल कुट्टी और वह कुट्टी भी काफी दिन पुरानी लग रही थी। कुट्टी के नाम पर भूसा खिलाया जा रहा है और न तो सही से पानी की व्यवस्था मिली और न ही खाने की।

कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सफाई के नाम पर यह दिखाई दिया कि जो पशु वहां दूध देने योग्य है, उनकी तो साफ सफाई देख रेख हो रही है, लेकिन अन्य पशु की कोई देख रेख नहींं हो पा रही। ऐसे में इओ शेरकोट से वार्ता करने का प्रयास किया तो वार्ता नहींं हो पाई।

कार्यकर्ताओ ने वहां मौजूद गोशाला की देख रेख कर रहे कर्मचारियों को अवगत करा दिया कि अगर 10 दिन में यहां की व्यवस्था नहींं सुधरी तो आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। जिसकी जिम्मेदारी नगर पालिका शेरकोट की होगी। गोशाला का निरीक्षक करने वालों में राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के नगरध्यक्ष संयम जैन, आकाश चौहान शेरकोट नगर अध्यक्ष, आकाश माहेश्वरी, रिकांशु राजपूत, कृत्यक्ष अग्रवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments