- रैपिड हादसा: के्रन का हुक टूटा, घर और दुकानें क्षतिग्रस्त
- 55 टन वजनी थी क्रेन, तीन घायल
- लोगों का हंगामा, मुआवजे की मांग, घायल जिला अस्पताल भेजे
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: रैपिड स्टेशन निर्माण के दौरान हादसा हो गया। लापरवाही के चलते ओवरलोड क्रेन टूटकर घरों और कुछ दुकानों की छतों पर गिर गई जिससे एक बच्चा और दो अन्य लोग घायल हो गए। इलाज के लिए घायलों को फौरन जिला अस्पताल ले जाया गया। क्रेन टूटने से कई दुकानदारों का हजारों रुपये का नुकसान भी हो गया।
थाना परतापुर क्षेत्र के अन्तर्गत दिल्ली रोड पर भूड़बराल के पास रैपिड स्टेशन निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। शनिवार को यहां एलएनटी कन्स्ट्रक्शन कम्पनी भी निर्माण कार्य में लगी थी। इसी दौरान एक क्रेन सरिया लेकर ऊपर की ओर जा रही थी कि तभी क्रेन का हुक टूट गया और लगभग 55 टन वजनी क्रेन एक घर व कुछ दुकानों की छतों पर गिर गई। हादसे की वजह ट्रेन का ओवरलोड होना बताया जा रहा है।
यह क्रेन शकील नामक एक व्यक्ति के घर पर गिरी। उस समय शकील चारपाई पर लेटा था जबकि उसकी पत्नी काम कर रही थी। वहीं रहने वाली एक महिला नसीम ने बताया कि हादसे के दौरान नाजमा नामक एक महिला चक्कर खाकर गिर गई जिसके सीने पर चोट आई है। इसके अलावा एक बच्चा बिलाल भी चोटिल हुआ है। उधर, क्रेन टूटने से रियाजुद्दीन, रईसुद्दीन व सुभाष की दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गर्इं।
एक दुकानदार अजीम ने बताया कि इन दुकानों में रखे फ्रीज, एसी व वॉशिंग मशीन भी क्षतिग्रस्त हो गर्इं। यह क्रेन 14 फीट की ऊचांई से नीचे गिरी। उधर, घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और संबधित कम्पनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस बीच लोगों ने हंगामा कर दिया और कंस्ट्रक्शन कम्पनी के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नुकसान की भरपाई की मांग की। कम्पनी के लोगों ने आश्वासन दिया कि वो पूरे नुकसान का आंकलन करेंगे।
नुकसान की भरपाई होगी: एनसीआरटीसी
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एनसीआरटीसी ने सफाई पेश की। उनका कहना था कि घटना भी हुई है और माली नुकसान भी हुआ है, लेकिन इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। हालांकि एनसीआरटीसी की यह सफाई लोगों को हजम नहीं हो रही है। लोगों का कहना है कि घटना हमारे सामने हुई है न कि एनसीआरटीसी अधिकारियों के सामने।
इस पूरे मामले में एनसीआरटीसी के जनसम्पर्क अधिकारी पुनीत वत्स का कहना है कि जो भी माली नुकसान हुआ है उसका आंकलन कराकर पूरी भरपाई होगी। वो कहते हैं कि वैसे तो किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है लेकिन फिर भी यदि किसी घायल का पता चलता है तो उसका भी पूरा इलाज एनसीआरटीसी वहन करेगी।