नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और अभिनेत्री आलिया भट्ट फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। डायरेक्टर करण जौहर ने आज इस फिल्म का नया पोस्टर रिलीज कर दिया है। फैंस पोस्टर को देख जमकर तारीफ कर रहे हैं।
करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा, प्यार के दौरान की बस केवल शुरुआत हुई है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का टीजर कल रिलीज हो जाएगा तो याद रखें। फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी मुख्य भूमिका में हैं।
#RockyAurRaniKiiPremKahaani
Teaser out tomorrow!https://t.co/l3bNUvvYxf pic.twitter.com/W5lwvOFy2F— Alia Bhatt (@aliaa08) June 19, 2023
नये पोस्टर की बात करें तो आलिया भट्ट और रणवीर सिंह का लुक देखने लायक है। जहां आलिया भट्ट रेड साड़ी में नोज पिन पहने बेहद प्यारी लगीं। वहीं रणवीर सिंह भी रेड आउटफिट में डैशिंग लगे। पोस्टर के अनुसार ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का टीजर कल यानी 20 जून को रिलीज होगा। यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
What’s your Reaction?
+1
+1
3
+1
+1
+1
+1
+1