जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सरधना से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने पुलिस महानिदेशक विजय कुमार के सामने महिलाओं से संबंधित दो मुद्दे रखे। विधायक ने कहा एक सीनियर वकील और भाजपा के दो नेता नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी है लेकिन पुलिस उनको पकड़ नही रही है।
सपा विधायक अतुल प्रधान ने डीजीपी से कहा कि वकील रमेश चंद्र गुप्ता और दो भाजपा नेताओं अरविंद गुप्ता मारवाड़ी और दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री संजीव सिक्का के खिलाफ एक नाबालिग लड़की ने दुष्कर्म के आरोप लगाए है और तीनो आरोपी खुले आम घूम रहे है। डीजीपी ने विधायक से कहा कि उनके संज्ञान में ये मामला है और पुलिस इसमें कारवाई कर रही है।
पल्लवपुरम इंस्पेक्टर की शिकायत की
सपा विधायक अतुल प्रधान ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजीपी विजय कुमार से पल्लवपुरम थाने के इंस्पेक्टर की शिकायत करते हुए कहा कि पीएसी के पास रहने वाली एक युवती पांच दिन से लापता है।
विधायक ने कहा कि सुबह काफी तादाद में महिलाएं घर आई थी लेकिन मैंने मामले को बढ़ाने के बजाय इंस्पेक्टर पल्लवपुरम को फोन किया तो आधी बात सुनने के बाद फोन काट दिया। इंस्पेक्टर का लहजा सही नही था जबकि आईजी और एसएसपी तुरंत फोन उठाते है। डीजीपी ने इस मामले में एसएसपी से देखने को कहा है।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1